Home » उत्तर प्रदेश » आगरा » तिकोनिया पार्क का सौन्दर्यीयकरण कराएगा श्री अग्रवाल संघ

तिकोनिया पार्क का सौन्दर्यीयकरण कराएगा श्री अग्रवाल संघ

Agra News today
Picture of भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

रिपोर्ट: रामनरेश ओझा 

आगरा। श्री अग्रवाल संघ की ओर से प्रताप नगर स्थित बुर्जीवाला मंदिर पर अग्र आधार स्मारिका का विमोचन संघ के पदाधिकारियो ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत संरक्षक ब्रजमोहन बंसल और योगेश अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन जी के चित्र पर माल्यार्पण कर की।

 

अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि प्रताप नगर और जयपुर हाउस क्षेत्र के अग्रवाल समाज निवासियों के पूर्ण विवरण, गत वर्ष के आयोजनों की स्मृतियों और आगामी कार्यकमो की तिथियों को अग्र आधार स्मारिका में शामिल किया गया है। 14 जनवरी को मकर संक्राति पर खिचड़ी वितरण और 26 को गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित होंगे।

महामंत्री राजेश जिंदल ने बताया कि जयपुर हॉउस के तिकोनिया पार्क (वर्तमान नाम अग्रसेन पार्क) में लगी महाराजा अग्रसेन जी की विशाल प्रतिमा के आसपास और पुरे पार्क में अग्रवाल संघ अपने खर्चे पर सौन्दर्यीयकरण कार्य कराएगा। प्रताप नगर और जयपुर हॉउस में निवास कर रहे समाज के लोगो के घर के प्रवेश द्वार पर नाम पट्टीका लगवायेगी।

 

इस अवसर पर कोषाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, रविशंकर बंसल, विजय बंसल, प्रदीप सिंघल, शशिकांत अग्रवाल, हिमांशु गर्ग, रवि गर्ग, अनूप अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, प्रवीन अग्रवाल, प्रभात गोयल, रवि मंगल, सुनील मित्तल, नवीन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स