Janta Now
आगरा नगर निगम में प्रशासन का आदेश बेअसर, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी करते है बाबू पद के कार्य
आगराउत्तर प्रदेशराज्य

तिकोनिया पार्क का सौन्दर्यीयकरण कराएगा श्री अग्रवाल संघ

रिपोर्ट: रामनरेश ओझा 

आगरा। श्री अग्रवाल संघ की ओर से प्रताप नगर स्थित बुर्जीवाला मंदिर पर अग्र आधार स्मारिका का विमोचन संघ के पदाधिकारियो ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत संरक्षक ब्रजमोहन बंसल और योगेश अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन जी के चित्र पर माल्यार्पण कर की।

 

अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि प्रताप नगर और जयपुर हाउस क्षेत्र के अग्रवाल समाज निवासियों के पूर्ण विवरण, गत वर्ष के आयोजनों की स्मृतियों और आगामी कार्यकमो की तिथियों को अग्र आधार स्मारिका में शामिल किया गया है। 14 जनवरी को मकर संक्राति पर खिचड़ी वितरण और 26 को गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित होंगे।

महामंत्री राजेश जिंदल ने बताया कि जयपुर हॉउस के तिकोनिया पार्क (वर्तमान नाम अग्रसेन पार्क) में लगी महाराजा अग्रसेन जी की विशाल प्रतिमा के आसपास और पुरे पार्क में अग्रवाल संघ अपने खर्चे पर सौन्दर्यीयकरण कार्य कराएगा। प्रताप नगर और जयपुर हॉउस में निवास कर रहे समाज के लोगो के घर के प्रवेश द्वार पर नाम पट्टीका लगवायेगी।

 

इस अवसर पर कोषाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, रविशंकर बंसल, विजय बंसल, प्रदीप सिंघल, शशिकांत अग्रवाल, हिमांशु गर्ग, रवि गर्ग, अनूप अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, प्रवीन अग्रवाल, प्रभात गोयल, रवि मंगल, सुनील मित्तल, नवीन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Related posts

Agra: कागजों पर साफ, हकीकत में गंदगी से भरी शहर की गलियां 

jantanow

सभी देयको का भुगतान कोषागार में 31 मार्च को सायं 05 बजे तक अवश्य प्रस्तुत कर दें – डीएम

jantanow

जिले में 26 लाख 75 हजार से अधिक लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलायी जायेगी

दिव्यांगजन सशक्तीकरण पुरस्कार हेतु आवेदन प्राप्ति की तिथि 15 जुलाई निर्धारित

आजाद हिंद सरकार के स्थापना दिवस पर सुभाष चंद्र बोस को किया गया याद

सावधान शहर में सक्रिय है ऑटो गैग , लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर करते है होटल मे सप्लाई

Leave a Comment