रिपोर्ट: सचिन सिंह चौहान
आगरा: कहते है प्यार की कोई सीमा नहीं होती रुनकता आयी स्कॉटलैंड की 65 वर्षीय महिला जूली ए बेंटले अपने मुंह बोले बेटे भानु प्रताप से मिलने बृहस्पतिवार को रुनकता पहुंची भानु प्रताप और उनके परिवार ने उनका फूल माला पहनाकर एवं भारतीय रीति रिवाज के साथ स्वागत किया । विदेशी महिला ने ठोल नगाड़े की धुन पर भानु प्रताप के परिवार के साथ किया जमकर डांस। अब जूली अगले 6 दिन भानु के घर रुकेगी और भारत के धार्मिक स्थल घूमेगी।
आगरा: स्कॉटलैंड की 65 वर्षीय महिला अपने मुंह बोले बेटे भानु प्रताप से मिलने पहुंची… #आगरा pic.twitter.com/DUzhnWwhh2
— Janta Now News (@Jantanownews) January 13, 2024
आपको बताते चले कि रुनकता निवासी 24 वर्षीय भानु प्रताप एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में नौकरी करते है। 1 वर्ष पहले भरतपुर में लक्ष्मी विलास पैलेस में शादी समारोह के दौरान केवलादेव पक्षी विहार देखने स्कॉटलैंड से आई जूली बेंटले से मुलाक़ात हुई थी ।समारोह के दौरान उन्होंने एक दूसरे के मोबाइल नंबर लिए इंस्टाग्राम पर दोस्ती की, चैट कब माँ बेटे के रिश्तों मे बदल गयी मालूम ही नहीं चला । 65 वर्षीय विदेशी महिला जूली ए बेंटले की कोई संतान नहीं है और पति की मृत्यु भी हो चुकी है ।
जूली बेंटले ने बताया कि वह भानु प्रताप को अपना बेटा मान चुकी है। बेटे से मिलने आगरा आई हैं , यह वह 6 दिनो तक रहेगी और धार्मिक स्थलों के दर्शन भी करेगी।वह भारतीय संस्कृति को जानेंगे करोड़ों की संपत्ति की मालिक जूली ने आगरा में होटल में रुकने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वह अपने बेटे से मिलने इंडिया आई है, जुली को भारतीय संस्कृति बहुत पसंद है ।
ईश्वर में आस्था रखती है विदेशी महिला
वह भगवान श्री राम में विश्वास रखती हैं एवं सभी रुनकतावासियो के साथ मिलकर जूली ए बेंटले ने लगाए जय श्री राम के जयकारे ।