Home » उत्तर प्रदेश » आगरा » आगरा: स्कॉटलैंड की 65 वर्षीय महिला अपने मुंह बोले बेटे भानु प्रताप से मिलने पहुंची…

आगरा: स्कॉटलैंड की 65 वर्षीय महिला अपने मुंह बोले बेटे भानु प्रताप से मिलने पहुंची…

आगरा: स्कॉटलैंड की 65 वर्षीय महिला अपने मुंह बोले बेटे भानु प्रताप से मिलने पहुंची...
Picture of भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

रिपोर्ट: सचिन सिंह चौहान 

आगरा: कहते है प्यार की कोई सीमा नहीं होती रुनकता आयी स्कॉटलैंड की 65 वर्षीय महिला जूली ए बेंटले अपने मुंह बोले बेटे भानु प्रताप से मिलने बृहस्पतिवार को रुनकता पहुंची भानु प्रताप और उनके परिवार ने उनका फूल माला पहनाकर एवं भारतीय रीति रिवाज के साथ स्वागत किया । विदेशी महिला ने ठोल नगाड़े की धुन पर भानु प्रताप के परिवार के साथ किया जमकर डांस। अब जूली अगले 6 दिन भानु के घर रुकेगी और भारत के धार्मिक स्थल घूमेगी।

आपको बताते चले कि रुनकता निवासी 24 वर्षीय भानु प्रताप एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में नौकरी करते है। 1 वर्ष पहले भरतपुर में लक्ष्मी विलास पैलेस में शादी समारोह के दौरान केवलादेव पक्षी विहार देखने स्कॉटलैंड से आई जूली बेंटले से मुलाक़ात हुई थी ।समारोह के दौरान उन्होंने एक दूसरे के मोबाइल नंबर लिए इंस्टाग्राम पर दोस्ती की, चैट कब माँ बेटे के रिश्तों मे बदल गयी मालूम ही नहीं चला । 65 वर्षीय विदेशी महिला जूली ए बेंटले की कोई संतान नहीं है और पति की मृत्यु भी हो चुकी है ।

जूली बेंटले ने बताया कि वह भानु प्रताप को अपना बेटा मान चुकी है। बेटे से मिलने आगरा आई हैं , यह वह 6 दिनो तक रहेगी और धार्मिक स्थलों के दर्शन भी करेगी।वह भारतीय संस्कृति को जानेंगे करोड़ों की संपत्ति की मालिक जूली ने आगरा में होटल में रुकने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वह अपने बेटे से मिलने इंडिया आई है, जुली को भारतीय संस्कृति बहुत पसंद है ।

 

ईश्वर में आस्था रखती है विदेशी महिला 

वह भगवान श्री राम में विश्वास रखती हैं एवं सभी रुनकतावासियो के साथ मिलकर जूली ए बेंटले ने लगाए जय श्री राम के जयकारे ।

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा
Author: भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

पेशे से पत्रकार , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं विभिन्न न्यूज़ पोर्टल का अनुभव, सभी चैनलों का अपना अपना एजेंडा लेकिन मेरी विचारधारा स्वतंत्र पत्रकार की "राष्ट्र हित सर्वप्रथम"

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स