आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर तीन अभियुक्तों पर जीआरपी को शक हुआ। तीनो की तलाशी ली गई तो उनके सामान में गांजा बरामद हुआ। जीआरपी ने पूछताछ की तो तीनो अभियुक्तों ने बताया की वे विशाखापट्टनम के जंगलो से गांजा लाते है। इसे कपड़ो में छिपाकर ट्रैन से बिहार पहुंचकर गांजे को बेचते है।
तीनो अभियुक्तों के पास से 10.177 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ढाई लाख रूपये बताई जा रही है। दो अभियुक्त में से राजू और श्याम बाबू बिहार के ही रहने वाले है। जबकि एक अभियुक्त कृष्णा उड़ीसा का रहने वाला है। तीनो अभियुक्तों पर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।