नई दिल्ली/बागपत, 01 अप्रैल 2025 – भारतीय युवाओं के लिए मीडिया और संचार क्षेत्र में करियर के नए दरवाजे खोलने वाले प्रतिष्ठित प्रशिक्षण कार्यक्रम में बागपत के दो युवा, अमन कुमार और शादाब अली, का चयन हुआ है। ऑल इंडिया रेडियो और प्रसार भारती की राष्ट्रीय प्रसारण एवं मल्टीमीडिया अकादमी द्वारा आयोजित इस अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के केवल 24 युवा शामिल होंगे, जिनमें ये दोनों जिले के लिए गर्व का प्रतीक बने हैं।
अमन कुमार, जो ट्यौढ़ी गाँव के निवासी हैं, वर्तमान में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) से समाज कार्य में स्नातक कर रहे हैं, जबकि बड़ौत के शादाब अली ने दिगंबर जैन डिग्री कॉलेज से इतिहास में स्नातकोत्तर पूरा किया है। उनका चयन भारत सरकार के “मेरा युवा भारत” पोर्टल के माध्यम से हुआ, जो युवाओं को नई संभावनाओं से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है।
14 अप्रैल से 30 जून 2025 तक नई दिल्ली स्थित आकाशवाणी केंद्र में आयोजित इस 120 घंटे के प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों को आधुनिक मीडिया तकनीकों और रेडियो प्रसारण की बारीकियों से अवगत कराया जाएगा। वे रेडियो संचालन, स्क्रिप्टिंग, ऑडियो एडिटिंग, प्रोडक्शन, प्रसारण, वॉयस मॉडुलेशन, साक्षात्कार तकनीक और लाइव रिपोर्टिंग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञों से सीखेंगे। साथ ही, वे रेडियो नाटक, फीचर, डॉक्यूमेंट्री निर्माण, समाचार प्रसारण और डिजिटल मीडिया इंटेग्रेशन जैसी अत्याधुनिक तकनीकों में भी हाथ आजमाएंगे।
कार्यक्रम के अंतिम चरण में, प्रतिभागियों को टीम प्रोजेक्ट्स और व्यावहारिक असाइनमेंट के माध्यम से अपने कौशल को निखारने का अवसर मिलेगा, जिससे वे मीडिया क्षेत्र में बेहतर संभावनाओं को तलाश सकें।
अमन और शादाब की यह उपलब्धि यह दर्शाती है कि छोटे कस्बों और गाँवों के युवा भी अगर सही मार्गदर्शन और अवसर प्राप्त करें, तो वे राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं। यह कार्यक्रम उन्हें न केवल रेडियो और प्रसारण की तकनीकी दक्षता देगा, बल्कि उन्हें मीडिया और संचार उद्योग में अग्रणी बनने के लिए प्रेरित करेगा।
इस सफलता से यह भी स्पष्ट होता है कि डिजिटल मीडिया और प्रसारण का भविष्य अब केवल शहरी युवाओं तक सीमित नहीं है। बागपत जैसे क्षेत्र से निकलकर राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचना यह दर्शाता है कि सही मंच मिलने पर ग्रामीण भारत के युवा भी वैश्विक स्तर पर अपनी छाप छोड़ सकते हैं।

Author: Baghpat
