Janta Now
देश - दुनियाEducationउत्तर प्रदेशबागपतयुवा / Youth

इग्नू को नेचर पॉजिटिव यूनिवर्सिटी बनाने में योगदान देने पर अमन हुए सम्मानित

बड़ौत (Badaut), 01 सितंबर 2024 (September 1, 2024) — जब बात पर्यावरण संरक्षण (environmental conservation) की होती है, तो अक्सर हमें बड़े नामों और संगठनों (organizations) का ध्यान आकर्षित करना पड़ता है। लेकिन, बागपत (Baghpat) के एक युवा (youth) ने यह साबित कर दिया है कि छोटे कदम (small steps) भी बड़े बदलाव (big changes) ला सकते हैं। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (Indira Gandhi National Open University, IGNOU) से समाज कार्य (social work) की पढ़ाई कर रहे अमन कुमार (Aman Kumar) को हाल ही में यूएनईपी (United Nations Environment Programme, UNEP) और यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड (University of Oxford) द्वारा उनके अद्भुत कार्यों (remarkable work) के लिए मान्यता (recognition) दी गई है। वर्तमान में अमन, नेहरू युवा केन्द्र बागपत (Nehru Yuva Kendra Baghpat) से जुड़े हैं और विभिन्न महत्वपूर्ण संस्थानों (important institutions) के प्रयासों (initiatives) में सहभागिता देते हैं।

नेचर पॉजिटिव यूनिवर्सिटीज एलायंस (Nature Positive Universities Alliance) का हिस्सा

अमन का नाम तब सुर्खियों (headlines) में आया जब उन्हें “नेचर पॉजिटिव यूनिवर्सिटीज एलायंस” प्रोजेक्ट (Nature Positive Universities Alliance project) का स्टूडेंट एंबेसडर (student ambassador) चुना गया। यह प्रोजेक्ट वैश्विक स्तर पर विश्वविद्यालयों को जैव विविधता संरक्षण (biodiversity conservation) और पारिस्थितिकी तंत्र (ecosystem) की बहाली (restoration) के लिए प्रेरित करने (inspire) के उद्देश्य से शुरू किया गया है। इस पहल (initiative) के माध्यम से युवाओं (youth) को अपनी आवाज (voice) उठाने और अपने समुदायों में सकारात्मक बदलाव (positive change) लाने का मौका दिया जा रहा है।

मिशन लाइफ (Mission Life): अमन की अनूठी पहल

समाज कार्य की पढ़ाई (social work studies) के दौरान, अमन ने मिशन लाइफ नामक एक अभियान (campaign) में सक्रिय रूप से भाग लिया। इस अभियान के तहत उन्होंने नदियों (rivers) को पत्र लेखन (letter writing) और डियर मदर नेचर पोस्टकार्ड (Dear Mother Nature postcard) लेखन जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया। अमन का मानना है कि युवाओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक (aware) करने के लिए रचनात्मक तरीकों (creative methods) का उपयोग करना जरूरी है।

अंतरराष्ट्रीय मंच पर अमन का प्रभाव

अमन का कार्य केवल स्थानीय स्तर (local level) तक सीमित नहीं है। वह यूएनएफसीसीसी योंगो (UNFCCC YOUNGO), सीबीडी ग्लोबल यूथ बायो डायवर्सिटी नेटवर्क (CBD Global Youth Biodiversity Network), और यूनिसेफ यू रिपोर्ट इंडिया (UNICEF U Report India) जैसे प्रतिष्ठित संगठनों (prestigious organizations) का हिस्सा हैं। हाल ही में, उन्होंने कॉप 28 कांफ्रेंस (COP 28 Conference) के एजेंडा बिंदुओं (agenda points) पर अपने विचार साझा किए और एल कोय (Local Conference of Youth, LCOY) में भारत का प्रतिनिधित्व (representation) किया।

यूएनईपी और ऑक्सफोर्ड से मिली मान्यता

अमन की मेहनत और समर्पण (dedication) के परिणामस्वरूप, उन्हें यूएनईपी (UNEP) और यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड (University of Oxford) से विशेष मान्यता (special recognition) प्राप्त हुई। यह सिर्फ एक व्यक्तिगत उपलब्धि (achievement) नहीं है, बल्कि बागपत जैसे छोटे शहरों (small towns) के युवाओं (youth) के लिए एक प्रेरणा (inspiration) है। अमन का कहना है, “यह मान्यता मेरे लिए एक सपने (dream) के सच होने जैसी है, और मैं चाहता हूं कि सभी युवा अपने समुदायों के लिए कुछ करें।”

पेटा इंडिया के साथ सहयोग

अमन ने पेटा इंडिया (PETA India) और एनिमल राहत (Animal Relief) के साथ मिलकर राष्ट्रीय जनमत संग्रह (national referendum) में एनिमल टेस्टिंग (animal testing) रोकने के लिए भी काम किया है। उनका लक्ष्य केवल पर्यावरण नहीं, बल्कि पशुओं के अधिकारों (animal rights) की रक्षा (protection) करना भी है।

भविष्य की योजनाएं

अमन कुमार की योजना अब और भी बड़ी है। वे उच्च शिक्षा संस्थानों (higher education institutions) में इको क्रेडिट सिस्टम (eco credit system) को लागू करने (implement) का सुझाव दे रहे हैं, जिससे छात्रों को पर्यावरण संरक्षण (environmental conservation) के कार्यों के लिए क्रेडिट (credits) मिल सकेगा। उनका मानना है कि इस तरह के उपायों (measures) से और भी अधिक युवा मिशन लाइफ जैसी पहलों (initiatives) में शामिल हो सकेंगे।

अमन कुमार की कहानी यह दर्शाती है कि किसी भी युवा (youth) के लिए अपने समुदाय और पर्यावरण (environment) के लिए सकारात्मक बदलाव (positive change) लाना संभव है। यूएनईपी (UNEP) और ऑक्सफोर्ड (Oxford) द्वारा दी गई मान्यता उनके प्रयासों का एक प्रमाण (testament) है, और यह प्रेरणा देती है कि हम सभी को मिलकर एक बेहतर दुनिया (better world) बनाने के लिए काम करना चाहिए।

Related posts

कंपनी हवलदार मेजर पीरू सिंह शेखावत ने बढाया राजपूत समाज का मान – अजय चौहान

jantanow

रोडवेज ड्राइवर कि गुंडागर्दी ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने ट्रक ड्राइवर को पीटने से बचाया

बागपत शहर के शिव भूमिया मंदिर पर लगे गणेश भंडारे में उमड़ी लोगों की भीड़

jantanow

सुन्हैड़ा गांव के प्राचीन शिव मंदिर में हुई भगवान शनिदेव की स्थापना

Jalaun news today | 50 वर्षीय लापता अधेड़ का शव 18 दिन बाद नाले में मिला…

jantanow

व्रजपात से बचने के लिए दामिनी ऐप एवं सचेत एप डाउनलोड करें – जिलाधिकारी