Home » उत्तर प्रदेश » बागपत » iVolunteer के टॉप 10 यूथ चैंपियन में बागपत के अमन कुमार

iVolunteer के टॉप 10 यूथ चैंपियन में बागपत के अमन कुमार

aman-kumar-baghpat-top-10-ivolunteer-youth-champs
Picture of Baghpat

Baghpat

  • बचपन की वंचनाओं को बनाया सामाजिक हस्तक्षेप का आधार, स्वयंसेवा के क्षेत्र में बनाई पहचान

18 दिसंबर 2025। बागपत के युवा सामाजिक कार्यकर्ता अमन कुमार का चयन देश के प्रतिष्ठित आई वॉलंटियर यूथ चैंपियन पुरस्कार 2025 के लिए टॉप 10 फाइनलिस्ट के रूप में हुआ है। अमन को यह सम्मान 21 दिसंबर को मुंबई स्थित आईरा ऑर्किड में आयोजित राष्ट्रीय समारोह में प्रदान किया जाएगा।

aman-kumar-baghpat-top-10-ivolunteer-youth-champions

आई वॉलंटियर संस्था ने वर्ष 2025 की यूथ चैंपियन श्रेणी में राज्य युवा पुरस्कार विजेता अमन कुमार को देशभर से चुने गए चुनिंदा युवाओं में शामिल किया है। आई वॉलंटियर देश का पहला ऐसा मंच है, जो स्वयंसेवकों को समर्पित राष्ट्रीय स्तर का सम्मान प्रदान करता है। संस्था स्वयंसेवकों और सामाजिक संगठनों को जोड़कर समावेशी विकास की दिशा में कार्य कर रही है। इसके नेटवर्क से वर्तमान में 17 हजार से अधिक स्वयंसेवक और 300 से अधिक गैर-लाभकारी संगठन जुड़े हैं।

अमन कुमार का सामाजिक कार्य उनके निजी अनुभवों से जुड़ा रहा है। बचपन में संसाधनों और अवसरों की कमी ने उन्हें यह समझ दी कि जानकारी और अवसरों तक असमान पहुँच युवाओं की सबसे बड़ी चुनौती है। इसी अनुभव को आधार बनाकर उन्होंने युवाओं के लिए समाधान खोजने की दिशा में काम शुरू किया।

aman-kumar-baghpat-top-10-ivolunteer-youth-champions
aman-kumar-baghpat-top-10-ivolunteer-youth-champions

इस सोच के तहत अमन ने आईसीटी आधारित प्लेटफॉर्म ‘कॉन्टेस्ट 360’ की शुरुआत की, जो युवाओं को शिक्षा, प्रतियोगिताओं और विकास से जुड़े अवसरों की जानकारी एक ही मंच पर उपलब्ध कराता है। यह प्लेटफॉर्म अब तक 83 लाख से अधिक युवाओं तक पहुँच बना चुका है। इसका उद्देश्य अवसरों की जानकारी को सीमित दायरे से निकालकर ग्रामीण और दूरदराज़ क्षेत्रों तक पहुँचाना रहा है।

सामाजिक प्रभाव को देखते हुए बागपत प्रशासन ने अमन कुमार को ई-गवर्नेंस से जुड़े विभिन्न प्रोजेक्ट्स में योगदान के लिए आमंत्रित किया। प्रशासन के साथ मिलकर उन्होंने कांवड़ यात्रा ऐप, स्वीप बागपत ऐप, सूचना सेतु ऐप और बागपत फॉर एनिमल्स जैसे डिजिटल नवाचारों के विकास में भूमिका निभाई। इन पहलों का उद्देश्य नागरिक सुविधाओं को सरल, पारदर्शी और सुलभ बनाना रहा है।

aman-kumar-baghpat-top-10-ivolunteer-youth-champions
aman-kumar-baghpat-top-10-ivolunteer-youth-champions

अमन के प्रयासों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान मिली है। माय भारत से संबद्ध उड़ान यूथ क्लब के माध्यम से उन्होंने स्वयंसेवी गतिविधियों को संगठित रूप दिया। डिजिटल अभियानों के ज़रिये लेटर टू रिवर, डियर मदर नेचर और बिलीव इन यूथ जैसे अभियानों ने व्यापक जन-जागरूकता पैदा की।

अमन कुमार ने कहा कि यह सम्मान वे बागपत के उन युवाओं को समर्पित करेंगे जो सीमित संसाधनों के बावजूद समाज और देश के लिए सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

aman-kumar-baghpat-top-10-ivolunteer-youth-champions
aman-kumar-baghpat-top-10-ivolunteer-youth-champions

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

❓ अमन कुमार कौन हैं?

अमन कुमार बागपत के युवा सामाजिक कार्यकर्ता और राज्य युवा पुरस्कार विजेता हैं, जिन्हें आई वॉलंटियर यूथ चैंपियन 2025 के टॉप 10 फाइनलिस्ट में चुना गया है।

❓ आई वॉलंटियर यूथ चैंपियन पुरस्कार क्या है?

आई वॉलंटियर यूथ चैंपियन पुरस्कार देश का पहला राष्ट्रीय सम्मान है, जो स्वयंसेवा और सामाजिक बदलाव के लिए काम करने वाले युवाओं को दिया जाता है।

❓ अमन कुमार को यह सम्मान क्यों मिला?

अमन कुमार को शिक्षा, डिजिटल अवसरों और स्वयंसेवा के क्षेत्र में उनके सामाजिक प्रभाव, नवाचार और जमीनी कार्य के लिए चुना गया है।

❓ कॉन्टेस्ट 360 क्या है?

कॉन्टेस्ट 360 अमन कुमार द्वारा शुरू किया गया एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो युवाओं को शिक्षा, प्रतियोगिताओं और विकास से जुड़े अवसरों की जानकारी उपलब्ध कराता है।

❓ कॉन्टेस्ट 360 से अब तक कितने युवा जुड़े हैं?

कॉन्टेस्ट 360 अब तक 83 लाख से अधिक युवाओं तक अपनी पहुँच बना चुका है, विशेष रूप से ग्रामीण और दूरदराज़ क्षेत्रों में।

❓ अमन कुमार ने प्रशासन के साथ किन परियोजनाओं पर काम किया है?

अमन कुमार ने बागपत प्रशासन के साथ कांवड़ यात्रा ऐप, स्वीप बागपत ऐप, सूचना सेतु ऐप और बागपत फॉर एनिमल्स जैसे ई-गवर्नेंस प्रोजेक्ट्स में योगदान दिया है।

❓ उड़ान यूथ क्लब क्या है?

उड़ान यूथ क्लब माय भारत से संबद्ध एक युवा संगठन है, जिसके माध्यम से अमन कुमार ने स्वयंसेवी गतिविधियों और डिजिटल जन-जागरूकता अभियानों को संगठित किया।

❓ अमन कुमार की सफलता युवाओं के लिए क्या संदेश देती है?

अमन कुमार की यात्रा यह संदेश देती है कि सीमित संसाधनों के बावजूद सही सोच, तकनीक और सामाजिक जिम्मेदारी से बड़े बदलाव संभव हैं।

Baghpat
Author: Baghpat

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स