Home » देश - दुनिया » Young India Climate Community: जलवायु नेतृत्व में बागपत के अमन कुमार की राष्ट्रीय पहचान

Young India Climate Community: जलवायु नेतृत्व में बागपत के अमन कुमार की राष्ट्रीय पहचान

Picture of Baghpat

Baghpat

यंग इंडिया क्लाइमेट कम्युनिटी में चयन, राष्ट्रीय नीति निर्माण में निभाएंगे भूमिका

बागपत, 25 फरवरी 2025: जलवायु परिवर्तन से निपटने और सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) को साकार करने में युवा नेतृत्व को सशक्त बनाने के उद्देश्य से यूनिसेफ युवा और ब्रिंग बैक ग्रीन फाउंडेशन द्वारा यंग इंडिया क्लाइमेट कम्युनिटी का गठन किया गया है। इस राष्ट्रीय स्तर की पहल के तहत बागपत जिले के ट्यौढी निवासी सामाजिक कार्यकर्ता अमन कुमार को सदस्यता प्रदान की गई है। यह चयन नेशनल यूथ क्लाइमेट कंसोर्टियम के तहत किया गया, जिसका उद्देश्य भारत के विभिन्न हिस्सों से उभरते युवा जलवायु नेताओं को एक मंच पर लाकर उन्हें नीति निर्माण, सामुदायिक नेतृत्व और प्रभावी समाधान विकास में संलग्न करना है।

पर्यावरण संरक्षण में युवा नेतृत्व की अहम भूमिका

यंग इंडिया क्लाइमेट कम्युनिटी का हिस्सा बनने के बाद अमन कुमार को जलवायु परिवर्तन से जुड़े राष्ट्रीय अभियानों, शोध परियोजनाओं और नीति निर्माण प्रक्रियाओं में योगदान देने का अवसर मिलेगा। वे स्थानीय और वैश्विक स्तर पर जलवायु नीति निर्माण में युवा आवाज़ को मज़बूती देने का कार्य करेंगे

अमन कुमार पहले भी विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अभियानों में अपनी भूमिका निभा चुके हैं। उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर-कमलों से राज्य का सर्वोच्च युवा सम्मान, स्वामी विवेकानंद यूथ अवार्ड प्रदान किया जा चुका है। वे ग्रामीण युवाओं को पर्यावरण संरक्षण, जल प्रबंधन और सतत विकास की दिशा में प्रेरित करने के लिए कई अभियानों का नेतृत्व कर चुके हैं। अमन कुमार वर्तमान में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) से समाज कार्य में अध्ययनरत हैं और माय भारत, हंड्रेड, यूनेस्को, यूनिसेफ जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से जुड़े हुए हैं।

Baghpat
Author: Baghpat

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स