बागपत, संवाददाता। बागपत जिले के छोटे से गांव ट्यौढ़ी से निकले 22 वर्षीय युवा अमन कुमार को नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (NIFAA) द्वारा ‘यंग कम्युनिटी चैंपियन अवार्ड‘ से नवाज़ा जाएगा। यह सम्मान उन्हें संस्था के रजत जयंती वर्ष के अंतर्गत 21 से 24 सितंबर 2025 तक नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम और हरियाणा के करनाल स्थित डॉ. मंगलसेन ऑडिटोरियम में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान प्रदान किया जाएगा। अमन कुमार वर्तमान में नई दिल्ली में चल रहे सत्यार्थी मूवमेंट फॉर ग्लोबल कम्पैशन के प्रतिष्ठित समर स्कूल में चयनित प्रतिभागी के रूप में भाग ले रहे हैं, जहां दुनियाभर से चुने गए 26 प्रेरणादायक युवाओं के साथ वह करुणा, सामाजिक परिवर्तन और वैश्विक नागरिकता जैसे मूल्यों पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
अमन कुमार ने बेहद सीमित संसाधनों में रहते हुए न केवल अपने गांव और जिले, बल्कि देशभर में युवा सशक्तिकरण, तकनीकी नवाचार और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है। वह यूनिसेफ इंडिया के नेशनल यू-एंबेसडर, यूनेस्को की ग्लोबल यूथ कम्युनिटी के सदस्य, फिनलैंड स्थित हंड्रेड संस्थान के यूथ एंबेसडर व एडवाइजरी बोर्ड सदस्य, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी समर्थित ‘नेचर पॉजिटिव यूनिवर्सिटीज’ कार्यक्रम के एंबेसडर, यूएनएफसीसीसी के यांगो नेटवर्क के सदस्य, ग्लोबल यूथ बायोडायवर्सिटी नेटवर्क और क्लाइमेट कार्डिनल्स इंडिया चैप्टर के समन्वयक के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
दिल्ली-नोएडा जैसी जगहों पर आकर्षक आईटी नौकरियों के अवसर होते हुए भी अमन ने तकनीकी दक्षता का उपयोग अपने गांव व जिले के विकास में करने का निर्णय लिया। अमन को अब तक कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिल चुके हैं। 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में उन्हें प्रधानमंत्री के विशेष युवा अतिथि के रूप में बुलाया गया था, जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। यूनिसेफ इंडिया ने उन्हें ‘मोस्ट वैल्यूएबल यू रिपोर्टर’ का खिताब दिया। ऋषिहुड यूनिवर्सिटी ने ‘चेंजिंग चॉक्स अवार्ड’, एजुक्लाउड्स ने ‘एम्पावर्ड अवार्ड’, पृथ्वी अभ्युदय इंडिया ने ‘शिक्षा रत्न सम्मान’ और नन्हे ज्ञान फाउंडेशन ने ‘यंग ट्रांसफॉर्मर्स अवार्ड’ से नवाजा।
अमन को वर्ष 2025 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ‘राज्य युवा पुरस्कार’ से भी सम्मानित किया गया है, जो राज्य का सर्वोच्च युवा सम्मान है। NIFAA द्वारा आयोजित इस चार दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का विषय ‘बदलाव की प्रेरणा : युवा नेतृत्व का उत्सव’ होगा, जिसमें देशभर के युवाओं, सरकारी अधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, बॉलीवुड हस्तियों और खेल जगत की जानी-मानी हस्तियों की उपस्थिति रहेगी। इस सम्मेलन में अमन कुमार को उनकी निःस्वार्थ सेवाओं और सामाजिक परिवर्तन में योगदान के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। अमन कुमार की यह उपलब्धि बागपत जनपद के लिए ही नहीं, बल्कि उन तमाम युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो सीमित संसाधनों के बावजूद समाज में बदलाव लाने का सपना देखते हैं।
