Home » उत्तर प्रदेश » Baghpat News: SIR 2026 में जागरूकता बढ़ाने को अमन कुमार बने स्वीप आइकॉन, वीडियो संदेश जारी

Baghpat News: SIR 2026 में जागरूकता बढ़ाने को अमन कुमार बने स्वीप आइकॉन, वीडियो संदेश जारी

Picture of Baghpat

Baghpat

बागपत, 25 नवंबर 2025। जिला प्रशासन ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) 2026 अभियान के तहत मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने के लिए राज्य युवा पुरस्कार विजेता अमन कुमार को स्वीप आइकॉन बनाया है। इस संबंध में अमन का एक वीडियो संदेश प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर साझा किया गया है, जिसमें उन्होंने मतदाताओं से समय पर गणना प्रपत्र जमा करने की अपील की है।

वीडियो में अमन ने कहा कि BLO द्वारा घर-घर दिए जाने वाले गणना प्रपत्र को भरना हर मतदाता की जिम्मेदारी है, क्योंकि इसी के आधार पर मतदाता सूची का अद्यतन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि फॉर्म नहीं भरा गया तो आगामी चुनाव में नाम जोड़ने में दिक्कत आ सकती है। अमन ने यह भी बताया कि जो लोग घर पर उपलब्ध नहीं हैं, वे ऑनलाइन भी फॉर्म भर सकते हैं।

जिले में चल रहे SIR अभियान की प्रगति की बात करें तो प्रशासन के अनुसार छपरौली, बड़ौत और बागपत विधानसभा क्षेत्रों के कुल 9,76,798 मतदाताओं में से 9,66,104 मतदाताओं, यानी 98.91 प्रतिशत, को गणना प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं। जिले में 981 बीएलओ और 102 सुपरवाइजर्स घर-घर पहुँचकर फॉर्म संग्रहण का कार्य कर रहे हैं। अब तक 75,524 फॉर्मों का डिजिटल डेटा माय बीएलओ एप पर अपलोड किया गया है। जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने अभियान की समीक्षा करते हुए फॉर्म संग्रहण और डिजिटाइजेशन की गति बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। फील्ड में एसडीएम, नायब तहसीलदार, बीडीओ और बीईओ निरीक्षण कर रहे हैं, जबकि डेटा फीडिंग के लिए नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं।

मतदाताओं की सुविधा के लिए स्वीप बागपत एप पर ‘बुक अ कॉल विद BLO’ सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके माध्यम से मतदाता सीधे अपने BLO से बातचीत कर सकते हैं। एप पर ऑनलाइन फॉर्म भरने का विकल्प भी सक्रिय है। जिला निर्वाचन विभाग ने कंट्रोल रूम (0121-2222870, टोल फ्री 1950) और शिकायत ईमेल (complaints@eci.gov.in) भी जारी किए हैं।

Baghpat
Author: Baghpat

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स