बागपत, 25 नवंबर 2025। जिला प्रशासन ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) 2026 अभियान के तहत मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने के लिए राज्य युवा पुरस्कार विजेता अमन कुमार को स्वीप आइकॉन बनाया है। इस संबंध में अमन का एक वीडियो संदेश प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर साझा किया गया है, जिसमें उन्होंने मतदाताओं से समय पर गणना प्रपत्र जमा करने की अपील की है।
जनपद #बागपत में संचालित #SIR2026 अभियान में सभी नागरिक अपनी #जिम्मेदारी निभाए…#SVEEP आइकॉन स्टेट यूथ अवॉर्डी अमन कुमार ने भी जमा किया अपना गणना प्रपत्र…
आप भी आज ही अपने #BLO को गणना प्रपत्र भरकर जमा कराए अथवा @ECISVEEP की वेबसाइट https://t.co/x4e1AhYtIt पर ऑनलाइन जमा करे। https://t.co/2ysMAUszpP pic.twitter.com/VF3rgv6ZyH
— DEO BAGHPAT (@DEO_Baghpat) November 24, 2025
वीडियो में अमन ने कहा कि BLO द्वारा घर-घर दिए जाने वाले गणना प्रपत्र को भरना हर मतदाता की जिम्मेदारी है, क्योंकि इसी के आधार पर मतदाता सूची का अद्यतन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि फॉर्म नहीं भरा गया तो आगामी चुनाव में नाम जोड़ने में दिक्कत आ सकती है। अमन ने यह भी बताया कि जो लोग घर पर उपलब्ध नहीं हैं, वे ऑनलाइन भी फॉर्म भर सकते हैं।
जिले में चल रहे SIR अभियान की प्रगति की बात करें तो प्रशासन के अनुसार छपरौली, बड़ौत और बागपत विधानसभा क्षेत्रों के कुल 9,76,798 मतदाताओं में से 9,66,104 मतदाताओं, यानी 98.91 प्रतिशत, को गणना प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं। जिले में 981 बीएलओ और 102 सुपरवाइजर्स घर-घर पहुँचकर फॉर्म संग्रहण का कार्य कर रहे हैं। अब तक 75,524 फॉर्मों का डिजिटल डेटा माय बीएलओ एप पर अपलोड किया गया है। जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने अभियान की समीक्षा करते हुए फॉर्म संग्रहण और डिजिटाइजेशन की गति बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। फील्ड में एसडीएम, नायब तहसीलदार, बीडीओ और बीईओ निरीक्षण कर रहे हैं, जबकि डेटा फीडिंग के लिए नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं।
मतदाताओं की सुविधा के लिए स्वीप बागपत एप पर ‘बुक अ कॉल विद BLO’ सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके माध्यम से मतदाता सीधे अपने BLO से बातचीत कर सकते हैं। एप पर ऑनलाइन फॉर्म भरने का विकल्प भी सक्रिय है। जिला निर्वाचन विभाग ने कंट्रोल रूम (0121-2222870, टोल फ्री 1950) और शिकायत ईमेल (complaints@eci.gov.in) भी जारी किए हैं।



