Home » उत्तर प्रदेश » बस्ती » पंजाब में रहकर डियूटी करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्री आसमा बेगम की नही हुई कोई विभागीय जांच

पंजाब में रहकर डियूटी करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्री आसमा बेगम की नही हुई कोई विभागीय जांच

आसमा बेगम
Picture of jantaNow

jantaNow

रिपोर्ट,दिलीप कुमार

डयूटी से लगातर गायब चल रही आंगनबाड़ी कार्यकत्री आसमा बेगम से जुड़ा मामला

दुबौलिया / बस्ती – संविलियन पूर्व माध्यमिक विद्यालय दुबौलिया पर तैनात आंगनबाड़ी कार्यकत्री आसमा बेगम की ड्यूटी से गायब रहने की चर्चा जिले में तेज हो गई है । एक सप्ताह से आंगनबाड़ी कार्यकत्री आसमा बेगम के ड्यूटी से गायब रहने की खबर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और अनेक सम्मानित समाचार पत्रों में खबर प्रमुखता से प्रकाशित हो रही है लेकिन प्रभारी सीडीपीओ रीता राय और जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार कुंभकर्णी नींद में मस्त है । आंगनबाड़ी कार्यकत्री आसमा बेगम के एक महीने से ड्यूटी से गायब रहने के बाद प्रभारी सीडीपीओ रीता राय ने ना तो कोई जांच किया और ना ही कोई विभागीय कार्रवाई की ।

आसमा बेगम
अगर हमारे खिलाफ होगी कोई विभागीय कार्रवाई तो प्रभारी सीडीपीओं के काले कारनामों का होगा पर्दाफाश – आसमा बेगम

सूत्रों की माने तो ड्यूटी से गायब आंगनबाड़ी कार्यकत्री आसमा बेगम ने फोन के माध्यम से प्रभारी सीडीपीओ रीता राय से कहा कि अगर हमारे खिलाफ कोई जांच एवं विभागीय कार्रवाई की गई तो हम आपके काले कारनामों का पर्दाफाश कर देंगे । हमें सब पता है कि दुबौलिया ब्लाक में कितनी आंगनवाड़ी कार्यकत्री ड्यूटी करती हैं और कितनी आंगनवाड़ी कार्यकत्री घर पर रहकर मौज कर रही हैं हमारी बात सब डियूटी से गायब आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से होती है इससे स्पष्ट है कि दुबौलिया ब्लाक में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के ड्यूटी में प्रभारी सीडीपीओ मलाई काट रही हैं ।

प्रभारी सीडीपीओं एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी की मिलीभगत से कागज में डियूटी कर रही आसमा बेगम

अपने काले काले कारनामों का पर्दाफाश होने के डर से प्रभारी सीडीपीओ रीता राय चुपचाप कान में तेल डाले पड़ी हुई है । उक्त मामले की जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार को दिया गया था लेकिन एक सप्ताह बीतने के बाद भी जिला कार्यक्रम अधिकारी ने न तो कोई नोटिस / स्पष्टीकरण नही मांगा गया है और न ही कोई जांच एवं कार्रवाई की गई है कार्रवाई करने के नाम पर लीपा पोती की जा रही है । सहायिका / दाई जैनब ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री आसमा बेगम के ड्यूटी से गायब रहने के कारण बच्चों की संख्या जीरो हो गई है और कुछ नौनिहाल बच्चे विद्यालय आकर टहल घूमकर चले जाते हैं ।

बिना परमिट के सागौन का पेड़ काटने पर मुकदमा दर्ज

प्रधान प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह ने कहा कि यदि प्रभारी सीडीपीओ रीता राय और जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार के द्वारा ड्यूटी से गायब आंगनबाड़ी कार्यकत्री आसमा बेगम के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई तो इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की जाएगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रभारी सीडीपीओ और जिला कार्यक्रम अधिकारी की होगी ।

सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया खेल दिवस 

इस सम्बंध में प्रधानाध्यापक शैलेंद्र सिंह ने बताया कि ड्यूटी से गायब आंगनबाड़ी कार्यकत्री आसमा बेगम की वजह से प्री प्राइमरी की कक्षा संचालित नहीं हो पा रही है जिससे नौनिहाल बच्चों के भविष्य के साथ जमकर खिलवाड़ हो रहा है जो बहुत ही निंदनीय है । उक्त प्रकरण में फोन के माध्यम से जिला कार्यक्रम अधिकारी से संपर्क किया गया तो जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि एक-दो दिन के अंदर जांच कर कार्रवाई की जाएगी ।

jantaNow
Author: jantaNow

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स