Janta Now
उत्तर प्रदेशबस्तीराजनीति

अपना दल एस जिला इकाई की मासिक बैठक सम्पन्न

रिपोर्ट,दिलीप कुमार

बस्तीअपना दल एस जिला इकाई की मासिक बैठक शनिवार को अम्बेडकर पार्क मड़वानगर में जिलाध्यक्ष राजमणि पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष राजमणि पटेल को पुनः जिलाध्यक्ष बनाये जाने, दल के संस्थापक सदस्य रमेशचंद्र कुंडे को अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति आयोग का सदस्य, करुणा शंकर पटेल को पिछड़ा वर्ग आयोग का सदस्य एवं श्रीमती अर्चना पटेल को महिला आयोग का सदस्य बनाए जाने पर शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार एवं हर्ष व्यक्त किया गया। जिला इकाई की कार्यकारिणी के पुनर्गठन को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।

बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव राम नयन पटेल ने कहा कि राजसत्ता के माध्यम से व्यवस्था परिवर्तन करना अपना दल का लक्ष्य है। सत्ता में भागीदारी बढ़ाने के लिए कार्यकर्ताओं को गांव-गांव जाकर दल की नीतियों को आम जन मानस तक पहुंचाकर अधिक से अधिक लोगो को संगठन से जोड़‌ने की आवश्यकता है।

प्रदेश महासचिव रामसिंह पटेल ने कहा कि हमारी पार्टी अपने स्थापना काल से ही पिछड़ा वर्ग एवं वंचित समाज के हितों को लेकर सड़क से सदन तक संघर्ष कर रही है।

जब हमारी पार्टी विपक्ष में थी तब त्रिस्तरीय आरक्षण को लेकर हमारी नेता अनुप्रिया पटेल ने पूरे प्रदेश में बड़ा आन्दोलन खड़ा किया जिसके कारण अखिलेश यादव को सत्ता से हाथ धोना पड़ा। वहीं सरकार के साथ रह कर पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाने, नीट की प्रवेश परीक्षा, सैनिक विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यायल में पिछड़ों का आरक्षण लागू कराने, विश्वविद्यालयों में चल रहे 13 प्वाइंट रोस्टर प्रणाली के स्थान पर 200 प्वाइंट रोस्टर प्रणाली लागू कराने आदि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

हमें पूरा विश्वास है कि मोदी सरकार में ही पिछड़ा वर्ग मंत्रालय एवं जातीय जनगणना करायी जायेगी। जिसकी मांग हमारी पार्टी की ओर से लगातार की जा रही है।बैठक का संचालन प्रदीप पटेल राना ने के किया। इस अवसर पर झिनकान चौधरी, सुखराम पटेल,मनोज श्रीवास्तव,वेद प्रकाश चौधरी,सईद खान,राम चन्द्र पटेल,राकेश कन्नौजिया,राजेश चौधरी, निसार अहमद, संजय चौधरी,राम जीत पटेल,लाल चन्द्र पटेल,राम दिनेश एडवोकेट,दुर्गेश चौधरी,वन्दना पटेल, राकेश पटेल, प्रमोद कुमार पाल आदि मौजूद रहे।

Related posts

Agra news : काशीराम आवास योजना में जलभराव , गंदगी के बीच जीवन यापन करने के लिए मजबूर रहवासी 

महिला मेट के सहारे ग्राम पंचायत बरदिया लोहार में विकास कार्य के नाम पर की जा रही लूट

बागपत में धूमधाम से मनाया गया डा भीमराव अम्बेडकर का 133 वां जन्मोत्सव

पुलिस हिरासत में फंदे से झूला युवक: प्रताड़ना से था प्रताड़ित, ग्रामीणों में आक्रोश…

स्वतंत्रता सेनानी किशनलाल पंवार की स्मृति में हुआ सम्मान समारोह का आयोजन

Baghpat News Today : प्रजापिता ब्रहमा बाबा की 54 वीं पुण्यतिथि पर बागपत में दी गयी श्रद्धांजलि

jantanow

Leave a Comment