Janta Now
उत्तर प्रदेशबस्ती

29 जुलाई को कुदरहा ब्लाक पर दिव्यांगों को वितरित होगा उपकरण

दिलीप कुमार

बस्ती – समेकित क्षेत्रिय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण केन्द्र गोरखपुर द्वारा दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल व अन्य सहायक उपकरण वितरित किये जाने हेतु चिन्हॉकन/आकलन शिविर का आयोजन आगामी 29 जुलाई को जनपद बस्ती के विकास खण्ड कुदरहा में किया जायेंगा। उक्त जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय ने खण्ड विकास अधिकारी कुदरहा को निर्देशित किया है कि उक्त तिथि को आयोजित शिविर में अपने अधीनस्थ कार्मिको, ग्राम सचिवों व प्रधानों के माध्यम से संबंधित इच्छुक दिव्यांगजनों की उपस्थिति सुनिश्चित करें।

उन्होने बताया कि पुनर्वास अधिकारी सी.आर.सी.-ग गोरखपुर राजेश कुमार यादव, दूरभाष नं.-8400139770 द्वारा मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, हाथ से चलाने वाली ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, कान की मशीन, बैशाखी, छड़ी तथा अन्य सहायक उपकरण दिव्यांगजनों को प्रदान किये जाने हेतु चिन्हांकन/आकलन शिविर का आयोजन उक्त तिथि को पूर्वान्ह 10 से सायं 5 बजे तक विकास खण्ड कुदरहा मुख्यालय पर किया जायेंगा।

Related posts

बसौद गांव में स्वतंत्रता दिवस पर निकाली गई तिरंगा यात्रा

jantanow

राजीव गांधी जैसी महान शख्सियतें सदियों में कभी कभार ही जन्म लेती है – जाहिद कुरैशी

विवेक जैन ( बागपत )

भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष पूजा शुक्ला ने प्रधान मंत्री जी की मन की बात कार्यक्रम को मदारीपुर बूथ पर सुना

आचार्य श्री सन्मतिसागर जी महाराज ने जगाई थी शिक्षा की अलख : त्रिलोक चंद जैन

महेश शर्मा लगातार तीसरी बार बने लायंस क्लब बागपत के अध्यक्ष

10 अगस्त को सरस्वती बालिका विद्या मंदिर रामबाग में होगा उद्घाटन

Leave a Comment