Janta Now
बागपत के व्यापारियों ने सोनीपत जनपद में जाकर की कावड़ियों की सेवा
उत्तर प्रदेशजिलादेशधर्मबागपत

Baghpat News : बागपत के व्यापारियों ने सोनीपत जनपद में जाकर की कावड़ियों की सेवा

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

Baghpat News : सावन की शिवरात्रि पर बागपत के व्यापारी विभिन्न प्रकार के कोल्ड़-ड्रिंक और पानी की बोतलों के टैम्पू भरकर सोनीपत जनपद की सीमा में जाकर डाक कावड़ियों की सेवा कर रहे है। बागपत के प्रमुख समाजसेवी दीपक सिंधी ने बताया कि डाक कावड़ में कावड़िया उत्तराखंड़ से लगातार भागते हुए 200 किलोमीटर से भी अधिक दूरी तय करके अपने क्षेत्र के मन्दिरों तक पहुॅंचते है। कड़ी धूप और भागने की वजह से कावड़ियों के शरीर में पानी की काफी कमी हो जाती है। बताया कि कावड़ियों को पानी की कमी से राहत देने के लिए उनकी टीम के लोग एक छोटा सा प्रयास कर रहे है। बताया कि उनकी टीम चौबीसों घंटे विभिन्न प्रकार के कोल्ड़-ड्रिंक और ठंड़ा पानी डाक कावड़ियों और पैदल आ रहे कावड़ियों को उपलब्ध करवा रही है। कावड़ियों की सेवा करने से कावड़ लाने जैसा आनन्द प्राप्त हो रहा है। बताया कि बागपत के सुभाष लखेरा, सुजीत लखेरा, तुषार सिंधी, नरेश कश्यप, सतीश, विवेक गोयल सहित टीम के कई सदस्य कावड़ियों की सेवा में दिन-रात लगे हुए है।

 

Related posts

गेटवे इंटरनेशनल स्कूल में संपन्न हुई भारत को जानो प्रतियोगिता

टूंडला : श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति की बैठक हुईं

जालौन: अवैध शराब बनने का विडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

jantanow

डाक्टर संजय तोमर को लोकपाल गुप्ता सम्मान मिलने से जनपद बागपत में खुशी की लहर

jantanow

प्रतिदिन IGRS पोर्टल का अवलोकन करें और शिकायत का निस्तारण समयान्तर्गत करे – डीएम

विद्यालय प्रबंधन समिति की मासिक बैठक सम्पन्न

Leave a Comment