Home » उत्तर प्रदेश » आगरा » आगरा : चाची ने भतीजे की करेंट लगाकर की हत्या, बचने के लिए छुपाया बाथरूम में शव

आगरा : चाची ने भतीजे की करेंट लगाकर की हत्या, बचने के लिए छुपाया बाथरूम में शव

Agra news
Picture of (क्राइम रिपोर्टर) सचिन सिंह चौहान

(क्राइम रिपोर्टर) सचिन सिंह चौहान

आगरा में एक बार फिर रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। मामला आगरा के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के प्रेम नगर में भतीजा छत पर था।चाची भी पीछे-पीछे भतीजे के पास पहुंच गई, उससे प्यार से बातें की और बहला-फुसलाकर अपने कमरे में ले गई। फिर जो हुआ, उसे जानकर किसी की भी रूह कांप जाएगी।Agra news

प्रेम नगर में रमेश अपने छोटे भाई के साथ रहता है। ग्राउंड फ्लोर पर रमेश का परिवार और फर्स्ट फ्लोर पर छोटा भाई वीर सिंह अपने परिवार के साथ रहता है। शनिवार को रमेश का बेटा 9 वार्षिय आरव छत पर पतंग उडाने के लिए गया था। इसके बाद वह काफी देर तक नहीं लौटा। तब आरव की माँ आरव को देखने के लिए छत पर गए तो वह छत पर नहीं था। जब छोटे भाई की पत्नी गजना से पूछा तो उसने भी मना कर दिया। फिर थोड़ी देर के बाद ही आरव के बड़े ताऊ का बेटा विशाल छत पर गया। छत पर ही वीर सिंह का बाथरूम बना हुआ था, बाथरूम का आधा गेट खुला था। जब आकाश ने गेट को खोलकर देखा तो बाथरूम में 9 वर्षीय आरव का मृत शरीर पडा हुआ था।m

परिजनों के आरोप लगाया कि वीर सिंह की पत्नी गजना आरव की सगी चाची ने ही उसकी हत्या की है। सूचना पर थाना पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जाँच पड़ताल शुरू कर दी। जब पुलिस ने गजना से सख़्ती से पूछ-तांछ की तब उसने अपना जुर्म कबूल किया। गजना ने बताया की उसका पति आरव पर बहुत ख़र्च करता था। जब वह उसको मना करती तो दोनों में झगड़ा होता था। आरव के ऊपर पैसे ख़र्च करने को लेकर वह जलन महसूस करने लगी। इसी को लेकर उसने आरव को छत से बहला-फुसलाकर अपने कमरे में बुलाकर करेंट लगाया जिससे उसकी मौत हो गई। खुद को बचाने के शव को बाथरूम में छुपा दिया। पुलिस ने गजना को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स