बागपत: ग्रामीण समाज विकास संस्थान द्वारा कल दोपहर 12 बजे गोल्डन गेट इंटरनेशनल स्कूल, बागपत में “बाल विवाह मुक्त बागपत” जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में 500 से अधिक युवाओं के शामिल होने की उम्मीद है।संस्था के अधिकारी गजेन्द्र सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत जागरूकता संगोष्ठी, प्रश्नोत्तरी, नुक्कड़ नाटक और शपथ ग्रहण जैसी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जो बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति के खिलाफ युवाओं को जागरूक करने का प्रयास करेगा।
इसके साथ ही, जिलेभर में शाम के समय विभिन्न ग्राम पंचायतों में “बाल विवाह मुक्त बागपत” अभियान के अंतर्गत विविध गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। इनमें कैंडल मार्च जैसी गतिविधियाँ भी शामिल हैं, जो समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य करेंगी। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को बाल विवाह के दुष्प्रभावों के प्रति संवेदनशील बनाना और उन्हें इस कुरीति के खिलाफ अपनी आवाज उठाने के लिए प्रेरित करना है। ग्रामीण समाज विकास संस्थान ने जिले के सभी नागरिकों से इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की है।
