सिरसागंज पुलिस ( Police ) एवं सर्विलांस टीम ने गैंगस्टर एक्ट में 13 वर्ष से फरार आरोपी कुलदीप सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आरोपी कुलदीप सिंह पर पचास हज़ार का इनाम घोषित था।
पुलिस की बदमाश से मुठभेड़ सूरजपुर नहर के पास हुई। पुलिस को बदमाश की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी वैभव कुमार थाना सिरसागंज व प्रभारी सर्विलांस अमित तोमर अपनी टीम के साथ वहां पर चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान सामने पुलिस टीम ने एक बाइक को रोकने का इशारा किया बाइक सवार खुद को घिरता देख बाइक मोड़ कर भागने की कोशिस करने लगा इस हड़बड़ाहट में बाइक फिसल गई। इधर पुलिस को अपनी तरफ आता देख बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने अपना बचाव करते हुए आत्मरक्षा जवाबी फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त के पैर में गोली लगी। पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर अभियुक्त को पकड़ लियाव। पकडे गए अभियुक्त ने अपना नाम कुलदीप पुत्र बलवंत सिंह बताया है। वह कटरा मीरा थाना शिकोहाबाद का रहने वाला है।
एसपी देहात ने बताया अभियुक्त कुलदीप सिंह गैंगस्टर के मामले में 13 वर्षों से फरार चल रहा था। उस पर पचास हज़ार रूपये का इनाम है। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा, दो जिन्दा एवं एक खोखा कारतूस, एक चोरी की स्प्लेंडर मोटर साइकिल बरामद हुई है। घायल अभियुक्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।