Home » उत्तर प्रदेश » खान्दौली :नादऊ एक्सप्रेस-वे-पर पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़ : 2 बदमाश घायल

खान्दौली :नादऊ एक्सप्रेस-वे-पर पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़ : 2 बदमाश घायल

Picture of भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

खान्दौली (Crime news) क्षेत्र मे शनिवार को लूट के इरादे से घूम रहे तीन बदमाशो की सूचना पुलिस को मिली पुलिस और एस.ओ.जी. टीम ने एक्सप्रेस-वे – के आस-पास चेकिंग शुरू की, तभी नादऊ मोड़ पर बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस को देखकर गोलिया चलाना शुरू कर दी, आत्मरक्षा मे पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की बदमाशो ने खुद घिरता देख बाइक छोड़कर खेतो की तरफ भाग निकले थे  ।

पुलिस ने पीछा करके फायरिंग के दौरान दो बदमाश घायल हो गए पवन निवासी सहपाऊ हाथरस को गिरफ्तार कर लिया , पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से घायल राहुल और हरिया उर्फ़ हरिचंद निवासी हाथरस को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है  ।ए.सी.पी (सुकन्या शर्मा )ने बताया है कुछ दिन पूर्व थाना किरावली मे फाइनेंस कर्मी सत्यवीर सिंह की आँखों मे मिर्च डालकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था । बदमाशों ने मथुरा के फरह मे लूट -पाट की थी पुलिस ने इनके पास से बाइक, तीन तमंचा,तीन खोखे और 42500 रूपये बरामद किए है ।

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स