खान्दौली (Crime news) क्षेत्र मे शनिवार को लूट के इरादे से घूम रहे तीन बदमाशो की सूचना पुलिस को मिली पुलिस और एस.ओ.जी. टीम ने एक्सप्रेस-वे – के आस-पास चेकिंग शुरू की, तभी नादऊ मोड़ पर बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस को देखकर गोलिया चलाना शुरू कर दी, आत्मरक्षा मे पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की बदमाशो ने खुद घिरता देख बाइक छोड़कर खेतो की तरफ भाग निकले थे ।
पुलिस ने पीछा करके फायरिंग के दौरान दो बदमाश घायल हो गए पवन निवासी सहपाऊ हाथरस को गिरफ्तार कर लिया , पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से घायल राहुल और हरिया उर्फ़ हरिचंद निवासी हाथरस को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है ।ए.सी.पी (सुकन्या शर्मा )ने बताया है कुछ दिन पूर्व थाना किरावली मे फाइनेंस कर्मी सत्यवीर सिंह की आँखों मे मिर्च डालकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था । बदमाशों ने मथुरा के फरह मे लूट -पाट की थी पुलिस ने इनके पास से बाइक, तीन तमंचा,तीन खोखे और 42500 रूपये बरामद किए है ।

Author: भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा
पेशे से पत्रकार , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं विभिन्न न्यूज़ पोर्टल का अनुभव, सभी चैनलों का अपना अपना एजेंडा लेकिन मेरी विचारधारा स्वतंत्र पत्रकार की "राष्ट्र हित सर्वप्रथम"
