Home » उत्तर प्रदेश » बस्ती » रोड पर जलभराव रोकने एवं जलनिकासी के समुचित उपाय किए जाये

रोड पर जलभराव रोकने एवं जलनिकासी के समुचित उपाय किए जाये

Picture of भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

रिपोर्ट,दिलीप कुमार

बस्ती । नोडल अधिकारी बस्ती मण्डल/विशेष सचिव नगर विकास/नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन डा0 दीपक कोहली ने जनपद बस्ती के हर्रैया, कप्तानगंज (नगर पंचायत), नगर पालिका, स्टेशन रोड, मालवीय रोड, नगर बाजार के नाले नालियों की साफ-सफाई एवं जल निकासी के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि कहीं भी जलजमाव की स्थिति उत्पन्न न होने पाये। इसके अतिरिक्त बायो-रेमिडिएशन विधि से प्रयुक्त होने वाले सूक्ष्य पौधों/फाइटोप्लांक्टॉन्स को उपयोग कर जल शुद्धि का कार्य किए जाने के प्रयास किए जायें। उक्त के अतिरिक्त मालवीय रोड पर जलभराव रोकने एवं जलनिकासी के समुचित उपाय किए जायें तथा उक्त सड़क का निर्माण शीघ्र कराया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि बन्द पड़े वाटर एटीएम को तत्काल ठीक करायें।

इसके बाद नोडल अधिकारी ने सर्किट हाउस सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिया कि जल निकासी, पेयजल के मुद्दों पर बैठकें की जाए, जहां भी जलजमाव की स्थिति उत्पन्न होती है, जिलाधिकारी के माध्यम से पत्र प्रेषित कराते हुए समस्या का निराकरण किया जाए। उन्होंने रूधौली बाजार हाईवे के समीप वार्ड नं0 15 में कीर्ति नगर निषाद में जलजमाव की स्थिति के निवारण हेतु एनएचआई से वार्ता करने के लिए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया। हर्रैया अण्डर पास पर सर्विस लेन ऊँचा करने को कहा। उन्होंने वर्षा ऋतु के दृष्टिगत जनपद के नगरीय निकायों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति एवं नाला-नालियों की साफ-सफाई प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश भी दिया।

बैठक में ईओ नगर पालिका सत्येन्द्र सिंह, ईओ डूडा सुनीता सिंह एवं सम्बन्धित अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत उपस्थित रहे।

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा
Author: भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

पेशे से पत्रकार , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं विभिन्न न्यूज़ पोर्टल का अनुभव, सभी चैनलों का अपना अपना एजेंडा लेकिन मेरी विचारधारा स्वतंत्र पत्रकार की "राष्ट्र हित सर्वप्रथम"

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स