Janta Now
Election 2024
उत्तर प्रदेशजिलादेशबस्तीराजनीति

निर्वाचन व्यय के लिए अलग से बैंक खाता खोला जायेंगा – जिलाधिकारी

रिर्पोट,दिलीप कुमार

बस्ती – लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन व्यय के लिए अलग से बैंक खाता खोला जायेंगा। उक्त निर्देश देते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंद्रा वामसी ने बताया कि अभ्यर्थी द्वारा निर्वाचन व्यय के उद्देश्य से बैंक खाता स्वयं के नाम से या अपने निर्वाचन अभिकर्ता के साथ संयुक्त नाम से जनपद के किसी भी बैंक (सहकारी बैंक सहित) या डाक घर में खोला जा सकता है।

Election 2024

उन्होने बताया कि निर्वाचन अभ्यर्थी निर्वाचन व्यय से संबंधित किसी भी मद के लिए अदा की जाने वाली राशि रू० 10000/-(रुपये दस हजार) से अधिक नही है, तो ऐसे व्यय को उक्त बैंक खाते से निकासी करके नकद राशि के माध्यम से व्यय कर सकते है।

उन्होने बताया कि आयोग के निर्देश के क्रम में जनपद के समस्त बैंकों को यह निर्देश परिचालित किये गये है कि निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों को निर्वाचन के प्रयोजनार्थ अलग से बैंक खाता खोलने की सुविधा देगें एवं खाता खोलते समय ही 200 प्रतिपर्णों की चेक बुक (नान पर्सनालाइज) उपलब्ध करायेंगे।

Related posts

उच्च अधिकारियों से रोजगार सेवक मिथिलेश को अपना अधिकार मांगना पड़ रहा भारी

टूंडला रोडवेज बस स्टैंड का नाम हुआ खत्म,बस स्टैंड बना टैक्सी स्टैंड 

बदायूं राजपाल शर्मा एडवोकेट के यहां भगवान विश्वकर्मा  पूजन किया

jantanow

देवी विसर्जन के लिए पोहिया घाट पर प्रशासन ने व्यवस्थाएं की दुरस्त

जालौन : जालौन औरैया रोड पर अज्ञात वाहन चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर हुई मौत

jantanow

डीपीआरओ की मिलीभगत 15 वर्षों से एक ही स्थान पर तैनात सफाईकर्मी काट रहे मलाई

Leave a Comment