Janta Now
Election 2024
उत्तर प्रदेशजिलादेशबस्तीराजनीति

निर्वाचन व्यय के लिए अलग से बैंक खाता खोला जायेंगा – जिलाधिकारी

रिर्पोट,दिलीप कुमार

बस्ती – लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन व्यय के लिए अलग से बैंक खाता खोला जायेंगा। उक्त निर्देश देते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंद्रा वामसी ने बताया कि अभ्यर्थी द्वारा निर्वाचन व्यय के उद्देश्य से बैंक खाता स्वयं के नाम से या अपने निर्वाचन अभिकर्ता के साथ संयुक्त नाम से जनपद के किसी भी बैंक (सहकारी बैंक सहित) या डाक घर में खोला जा सकता है।

Election 2024

उन्होने बताया कि निर्वाचन अभ्यर्थी निर्वाचन व्यय से संबंधित किसी भी मद के लिए अदा की जाने वाली राशि रू० 10000/-(रुपये दस हजार) से अधिक नही है, तो ऐसे व्यय को उक्त बैंक खाते से निकासी करके नकद राशि के माध्यम से व्यय कर सकते है।

उन्होने बताया कि आयोग के निर्देश के क्रम में जनपद के समस्त बैंकों को यह निर्देश परिचालित किये गये है कि निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों को निर्वाचन के प्रयोजनार्थ अलग से बैंक खाता खोलने की सुविधा देगें एवं खाता खोलते समय ही 200 प्रतिपर्णों की चेक बुक (नान पर्सनालाइज) उपलब्ध करायेंगे।

Related posts

Gyanvapi Masjid : अखिलेश ने कहा बीजेपी कुछ भी कर सकती है

jantanow

टूंडला , नेवी अफसर की पत्नी को ससुराल पक्ष कर रहा परेशान , पीड़िता लगा रही थाने के चक्कर :थानेदार बना रहा समझौते का दबाव

jantanow

विकसित भारत के लिए एकता महत्वपूर्ण, अंतर्राष्ट्रीय समुदायों से ले सीख

jantanow

आगरा : यातायात माह शुरु, पुलिस पढ़ाएगी यातायात के नियमों का पाठ

सामान्य प्रेक्षक आर लथा ने किया नियंत्रण कक्ष व मीडिया सेल का निरीक्षण

Baghpat

ढ़िकौली निवासी कैप्टन राज सिंह ढाका की तेहरवीं में उमड़ा जन-सैलाब

jantanow

Leave a Comment