रिपोर्ट:सचिन सिंह चौहान
Agra news : गुरुद्वारा गुरु का ताल पर हुए दर्दनाक हादसे को अभी ज़्यादा समय नहीं हुआ। आपको बताते चलें कि 2 दिन पूर्व हुए हादसे में घटनास्थल पर ही छह लोगों की दर्दनाक मौत हुई थी। घटनास्थल पर जिसेने भी वह हादसा देखा देखने वालो की रूह कांप उठी थी।
पूरा मामला Mg रोड आगरा का है यहा पर E-, रिक्शा चालक (electric auto rickshaw) एवं ऑटो चालक आरटीओ से परमिशन के मुताबिक दो से तीन गुना सवारियां बिठाते हैं। ड्राइवर सीट के पास में भी तीन-चार लोग बैठना आम बात हो गई है । यात्रियों के पास कोई विकल्प होने से वह जान को जोखिम में डालकर यात्रा करने के लिए मजबूर हैं। क्योंकि सभी वाहन चालक जब तक उनके मन मुताबिक वहन में यात्री नहीं होते तब तक जाने को तैयार नहीं होते।
आपको बता दें कि एमजी रोड पर ट्रैफिक जाम की समस्या के चलते ई रिक्शा e rickshaw पर प्रतिबंध लगाया गया है लेकिन फिर भी यह रिक्शा चालक किसकी देखरेख में यहां से यात्रियों की जान जो की में डालकर अपना व्यापार कर रहे हैं। अगर प्रशासन के द्वारा समय रहते इन वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।