Janta Now
Agra news
आगराउत्तर प्रदेश

Agra News : एमजी रोड पर ई रिक्शा और ऑटो चालक दे रहे हादसे को निमंत्रण 

रिपोर्ट:सचिन सिंह चौहान 

Agra news : गुरुद्वारा गुरु का ताल पर हुए दर्दनाक हादसे को अभी ज़्यादा समय नहीं हुआ। आपको बताते चलें कि 2 दिन पूर्व हुए हादसे में घटनास्थल पर ही छह लोगों की दर्दनाक मौत हुई थी। घटनास्थल पर जिसेने भी वह हादसा देखा देखने वालो की रूह कांप उठी थी।

गुरुद्वारा गुरु का ताल के आगे भीषण सड़क हादसा , हादसे में घटनास्थल पर 5 लोगों की दर्दनाक मौत 
2 दिन पूर्व हुए हादसे की तस्वीर

पूरा मामला Mg रोड आगरा का है यहा पर E-, रिक्शा चालक (electric auto rickshaw) एवं ऑटो चालक आरटीओ से परमिशन के मुताबिक दो से तीन गुना सवारियां बिठाते हैं। ड्राइवर सीट के पास में भी तीन-चार लोग बैठना आम बात हो गई है । यात्रियों के पास कोई विकल्प होने से वह जान को जोखिम में डालकर यात्रा करने के लिए मजबूर हैं। क्योंकि सभी वाहन चालक जब तक उनके मन मुताबिक वहन में यात्री नहीं होते तब तक जाने को तैयार नहीं होते।

आपको बता दें कि एमजी रोड पर ट्रैफिक जाम की समस्या के चलते ई रिक्शा e rickshaw पर प्रतिबंध लगाया गया है लेकिन फिर भी यह रिक्शा चालक किसकी देखरेख में यहां से यात्रियों की जान जो की में डालकर अपना व्यापार कर रहे हैं। अगर प्रशासन के द्वारा समय रहते इन वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

Related posts

अधिकारियों की मिलीभगत से 04 वर्षों से एक ही स्थान पर तैनात यातायात प्रभारी कामेश्वर सिंह

jantanow

गोल्डन गेट इन्टरनेशनल स्कूल के किड्स फेस्टिवल में पहुॅंचे हजारों लोग

jantanow

गुरू पूर्णिमा पर संकटमोचन हनुमान मन्दिर में हुआ अखण्ड़ रामायण का पाठ

ओम आर्थोपेडिक एण्ड मल्टी स्पेशलिटी हास्पिटल में कुल्हे का हो रहा नई विधि से सफल इलाज – डा० डी० के ० गुप्ता

jantanow

दिव्यांगजन सशक्तीकरण पुरस्कार हेतु आवेदन प्राप्ति की तिथि 15 जुलाई निर्धारित

ग्राम पंचायत पतिला के विकास कार्यों की जिला स्तरीय कमेटी बनाकर जांच की मांग , सौंपा ज्ञापन

jantanow

Leave a Comment