रिर्पोट: सचिन सिंह चौहान
Firozabad: फ़िरोज़ाबाद के आफसाफ़बाद में माता मंदिर वाली गली में मायके मे ससुरालियो ने महिला पर मिट्टी का तेल डालकर लगायी आग। महिला की हालत गंभीर।
ससुराल से पीड़ित महिला का नाम सोनी शर्मा पत्नी आकाश बताया जा रहा है।पूरा मामला फिरोजाबाद के आसफ़ाबाद माता मंदिर वाली गली थाना रसूलपुर उत्तर क्षेत्रनगर खेड़ा जैन नगर का है। पीड़ित महिला ने बयान दिया है कि माता पिता घर नहीं थे उस समय दरवाजा खुलवाया और घटनाक्रम को अंजाम दिया ,महिला को गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल ट्रॉमा सेंटर मे भर्ती कराया गया।
हालत गंभीर होने पर आगरा सरकारी अस्पताल रेफेर कर दिया गया सी. ओ. सिटी महोदय ने अस्पताल मे महिला से बयान लिया है और महिला के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर ससुरालियो पर कार्यवाही की जा रही है।