Home » उत्तर प्रदेश » टूंडला » सावधान: HAWKINS कंपनी के नाम से फर्जी कंपनी के बर्तन बाजार में धड़ल्ले से बिक रहे…

सावधान: HAWKINS कंपनी के नाम से फर्जी कंपनी के बर्तन बाजार में धड़ल्ले से बिक रहे…

hawkins pressure cooker
Picture of jantaNow

jantaNow

रिर्पोट: सचिन सिंह चौहान 

फ़िरोज़ाबाद : प्राप्त जानकारी के मुताबिक टूंडला में दुकानदार कर रहे ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी , मामला बर्तन वाली गली टूंडला जिला फ़िरोज़ाबाद का सामने आया है । यहां स्थानीय दुकानदार नामचीन कंपनी के बर्तन का स्टिकर लगाकर नकली सामान भेज कर ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी कर रहे।

होकीन्स (HAWKINS) नाम की कंपनी का कुकर जिस पर आई. एस. आई होलमार्क होता है । लेकिन टूंडला स्थित बर्तन वाली गली मे होकीन्स नाम को फर्जी लिखवाकर महावीर प्रसाद बर्तन भंडार का दुकान मालिक स्टील के गिलास, प्लेट,जग आदि सामान दूकानदार ग्राहकों को बेच रहे है ।hawkins pressure cooker

HAWKINS कंपनी की टीम को इसकी खबर की मिली तब महावीर प्रसाद बरतन भंडार की दुकान से hawkins pressure cooker और अन्य स्टिकर लगे बर्तन बेचे जाने खबर पर टीम ने की छापा मार कर कार्यवाही करते हुए पुलिस में की शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस की कार्यवाही करते देख बर्तन वाली गली में बर्तन बेचने वाले दुकानदारों में मचा हड़कंप

HAWKINS कंपनी ने महावीर प्रसाद बर्तन भंडार के खिलाफ दी टूंडला थाने में तहरीर दी है, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। एवं दुकानदार से पूछताछ की जा रहा है। होकीन्स नाम की कंपनी के नाम का उपयोग कही अन्य शहरो मे भी किया गया है या नहीं यह छानबीन की जा रही है।

jantaNow
Author: jantaNow

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स