Janta Now
hawkins pressure cooker
टूंडला

सावधान: HAWKINS कंपनी के नाम से फर्जी कंपनी के बर्तन बाजार में धड़ल्ले से बिक रहे…

रिर्पोट: सचिन सिंह चौहान 

फ़िरोज़ाबाद : प्राप्त जानकारी के मुताबिक टूंडला में दुकानदार कर रहे ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी , मामला बर्तन वाली गली टूंडला जिला फ़िरोज़ाबाद का सामने आया है । यहां स्थानीय दुकानदार नामचीन कंपनी के बर्तन का स्टिकर लगाकर नकली सामान भेज कर ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी कर रहे।

होकीन्स (HAWKINS) नाम की कंपनी का कुकर जिस पर आई. एस. आई होलमार्क होता है । लेकिन टूंडला स्थित बर्तन वाली गली मे होकीन्स नाम को फर्जी लिखवाकर महावीर प्रसाद बर्तन भंडार का दुकान मालिक स्टील के गिलास, प्लेट,जग आदि सामान दूकानदार ग्राहकों को बेच रहे है ।hawkins pressure cooker

HAWKINS कंपनी की टीम को इसकी खबर की मिली तब महावीर प्रसाद बरतन भंडार की दुकान से hawkins pressure cooker और अन्य स्टिकर लगे बर्तन बेचे जाने खबर पर टीम ने की छापा मार कर कार्यवाही करते हुए पुलिस में की शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस की कार्यवाही करते देख बर्तन वाली गली में बर्तन बेचने वाले दुकानदारों में मचा हड़कंप

HAWKINS कंपनी ने महावीर प्रसाद बर्तन भंडार के खिलाफ दी टूंडला थाने में तहरीर दी है, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। एवं दुकानदार से पूछताछ की जा रहा है। होकीन्स नाम की कंपनी के नाम का उपयोग कही अन्य शहरो मे भी किया गया है या नहीं यह छानबीन की जा रही है।

Related posts

प्रथम नवरात्रि के पर्व पर माँ काली भैरव मंदिर पर नारी शक्ति द्वारा भजन एवं कीर्तन किया गया 

jantanow

कलयुगी माता – पिता नहीं बसने दे रहा नेवी अफसर का घर …

टूंडला पुलिस ने अवैध गांजे के साथ तीन महिलाओ को किया गिरफ्तार 

फुटपाथ क़े दोनों और लगे पालिका क़े गेट क़े पिलर,अतिक्रमण करने वालो के लिए वरदान साबित हो रहे है 

Tundla: जिला अध्यक्ष आकाश शर्मा युवा मोर्चा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव पुतला दहन किया गया

जिलाधिकारी महोदय ने किया गौशाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण…

Leave a Comment