दिलीप कुमार
कप्तानगंज (बस्ती ) – मानव उत्थान सेवा संस्थान Human Development Service Institute द्वारा विशुनपुरा गांव के पास पराग ढाबा के सामने विशाल भण्डारा का आयोजन हुआ । विशाल भण्डारा का आयोजन प्रधान प्रतिनिधि जितेन्द्र कुमार शुक्ल , राकेश कुमार शुक्ल ( पराग ढाबा ) , राजेश कुमार शुक्ल ( पंडित आटो पार्ट्स मुम्बई ) के नेतृत्व में हुआ । विशाल भण्डारा दिनांक – 31-07-2024 से लगातार चलता रहा । शिव भक्तों के लिए बैठने , खाने , पीने की समुचित व्यवस्था थी । सभी शिव भक्तों की सेवा में मानव उत्थान सेवा संस्थान की टीम जुटी रही । मानव उत्थान सेवा संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष कावरियां के उपलक्ष्य में विशाल भण्डारा आयोजित करता है अबकी बार विशाल भण्डारा का 07 वां वर्ष था ।
प्रधान प्रतिनिधि जितेन्द्र कुमार शुक्ल के नेतृत्व में 03 दिनों तक चला विशाल भण्डारा
आप को बता दे कि प्रतिवर्ष श्रावण मास में कावारियां शिव शक्तों द्वारा अयोध्या से सरयू नदी से स्नान करके डिब्बे में जल भर कर लेकर आते है और तेरस के दिन भादेश्वर नाथ मंदिर में जल चढ़ाकर पूजा अर्चना करते हैं । अयोध्या से जल लेकर आने में कावारियां शिव भक्तों को दो – तीन दिन का समय लग जाता है ।

अयोध्या से लेकर बस्ती भादेश्वर नाथ मंदिर तक समाज सेवकों द्वारा अलग – अलग स्थानों पर सभी शिव भक्तों के लिए तरह – तरह की व्यवस्थाएं की जाती है ताकि सभी शिव भक्तों को रास्ते में कोई परेशानी न हो । कावारियां में पुलिस भी अहम भूमिका निभाती है । प्रधान प्रतिनिधि जितेन्द्र कुमार शुक्ल ने बताया कि मानव उत्थान सेवा संस्थान द्वारा विशाल भण्डारा का आयोजन का क्रम आने वाले समय में भी जारी रहेगा । हमारा मुख्य उद्देश्य सभी शिव भक्तों की सेवा करना हैं ।

Author: भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा
पेशे से पत्रकार , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं विभिन्न न्यूज़ पोर्टल का अनुभव, सभी चैनलों का अपना अपना एजेंडा लेकिन मेरी विचारधारा स्वतंत्र पत्रकार की "राष्ट्र हित सर्वप्रथम"