Janta Now
उत्तर प्रदेशबस्ती

प्रतिदिन IGRS पोर्टल का अवलोकन करें और शिकायत का निस्तारण समयान्तर्गत करे – डीएम

दिलीप कुमार

बस्ती – जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कलेक्टेªट सभागार में  (IGRS)आईजीआरएस की समीक्षा बैठक करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रतिदिन पोर्टल का अवलोकन करें और शिकायत का निस्तारण समयान्तर्गत किया जाए।

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक करते हुए उन्होने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि कावड़ यात्रा के दृष्टिगत सभी आवश्यक कार्य समय से पूर्ण कर लिये जाए। हाईवे पर झाड़ियों की कटाई-छटाई करा दी जाए।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा बैठक करते हुए उन्होने निर्देशित किया कि स्थागत प्रसव का अपडेट मंत्रा पोर्टल पर ससमय फीड़िग कराया जाए। जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा करते हुए उन्होने निर्देश दिया कि जननी सुरक्षा योजनान्तर्गत लाभार्थी को जो भुगतान किया जाता है, उसे समय से करा दिया जाए। आशा योजना के अन्तर्गत जो भी भुगतान लम्बित है उसका भुगतान नियमानुसार तत्काल कराया जाए।

जिलाधिकारी ने सभी एमओआईसी को निर्देशित किया कि योजनान्तर्गत अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित की जाय। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान, सीआरओ संजीव ओझा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रमाशंकर दुबे, ज्वाइंट मजिस्टेªट शाहिद अहमद, उप जिलाधिकारी शत्रुध्न पाठक, आशुतोष तिवारी, विनोद पाण्डेय, डीडीओ अजय सिंह, पीडी राजेश झा, अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी केशवलाल, ईडीएम सौरभ द्विवेदी सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Related posts

Viral video : अयोध्या-फिर वायरल हुआ राम की पैड़ी पर रील बनाने का वीडियो 

श्री जाहरवीर गोगामेड़ी डौला में हुआ वार्षिक मेले का भव्य आयोजन

सेंट एंजेल्स में हुई रंगोली मेकिंग व दीप सज्जा प्रतियोगिता

आगरा: कार से आया और पालीवाल पार्क की रेलिंग से फंदा लगाया और लटक गया युवक

कानून के लंबे हाथों से बच नहीं पाया 25 साल से चल रहा 10 हजारी व टॉप 10 एवं हिस्ट्रीशीटर बदमाश

Jalaun News: राष्ट्रीय वायो श्री योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों सहायक उपकरण वितरित किए गए

jantanow

Leave a Comment