बागपत राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के माध्यम से नव प्रवर्तन जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत असंगठित क्षेत्र के नव प्रवर्तकों के लिए जिला स्तरीय नव प्रवर्तन प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रम आयुक्त विनीता सिंह और डीआईओएस धर्मेंद्र कुमार सक्सेना ने सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया।
कॉलेज की प्रधनाचार्या व जिला विज्ञान क्लब की समन्वयक डॉ. प्रीति शर्मा ने बताया कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य उन नव प्रवर्तकों को पहचान दिलाना है, जो औपचारिक शिक्षा के अभाव में भी अपने अनुभव और रचनात्मकता से समाज की समस्याओं का समाधान ढूंढते हैं। अधिकतर नव प्रवर्तक किसान, मैकेनिक, मजदूर, और शिल्पकार जैसे वर्गों से होते हैं। उनके अन्वेषणों को प्रोत्साहित करना और समाज में उपयोगी बनाना ही इस आयोजन का मुख्य लक्ष्य है। जिला विज्ञान क्लब के सह समन्वयक राशीद और राहुल ने प्रतिभागियों, छात्र-छात्राओं और अतिथियों को नव प्रवर्तन के उद्देश्यों और इसकी महत्त्वपूर्ण भूमिका के बारे में जानकारी दी।
Table of Contents
Toggle32 नव प्रवर्तकों के मॉडल प्रदर्शित
इस प्रदर्शनी में कुल 32 नव प्रवर्तन मॉडल प्रस्तुत किए गए। इन मॉडलों के मूल्यांकन के लिए निर्णायक मंडल में डॉ. सुरेश कुमार शर्मा, परमानंद, और विनोद भारद्वाज जैसे शिक्षाविद शामिल थे। इन मॉडलों में से शीर्ष 03 नव प्रवर्तकों के मॉडलों को उत्कृष्टता के लिए चयनित कर सम्मानित किया गया। साथ ही, अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। युवा वैज्ञानिक अमन कुमार का मॉडल “आईसीटी से सामाजिक बदलाव” प्रदर्शनी के प्रमुख आकर्षणों में से एक रहा। अमन ने अपने प्रोजेक्ट्स जैसे कांवड़ यात्रा एप, नगर निकाय निर्वाचन एप, स्वीप बागपत एप, डिजिटल पंचायत, और प्रोजेक्ट कॉन्टेस्ट 360 के माध्यम से लाखों लोगों को लाभान्वित किया है। अमन के प्रयासों ने न केवल डिजिटल माध्यम से सामाजिक समस्याओं के समाधान की दिशा दिखाई, बल्कि अन्य नव प्रवर्तकों को भी प्रेरित किया। अमन कुमार को उनके नवाचारों के लिए यूनेस्को ग्लोबल यूथ कम्युनिटी, हंड्रेड इनोवेशन एक्सपर्ट्स, और यूनेस्को इन्क्लूसिव पॉलिसी लैब जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं में स्थान मिला है। इसके अतिरिक्त, उनका चयन स्वामी विवेकानंद यूथ अवार्ड के लिए भी किया गया है।
अतिथियों ने नव प्रवर्तकों का हौसला बढ़ाया
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि विनीता सिंह ने कहा कि नव प्रवर्तकों के अन्वेषण समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की क्षमता रखते हैं। डीआईओएस धर्मेंद्र कुमार सक्सेना ने शीर्ष 03 नव प्रवर्तकों की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयास बागपत जिले को प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में मदद करेंगे। कार्यक्रम का मंच संचालन छवि श्रीवास्तव ने किया। आयोजन में वंदना शर्मा, इंदू सिंह, पूनम, आशु रानी, मंजू रानी, सुरक्षा आर्य, निधि शर्मा, कविता, रोहित, दीपक, और बाबूराम समेत कई शिक्षकों ने सहयोग दिया। इस कार्यक्रम ने असंगठित क्षेत्र के नव प्रवर्तकों को एक ऐसा मंच प्रदान किया, जहां वे अपने रचनात्मक विचारों को प्रदर्शित कर सके।
