Janta Now
गृहकलह से परेशान युवक ने खाया विषाक पदार्थ , इलाज के दौरान हुई मौत
उत्तर प्रदेशउरईक्राइमजालौनजिलादेशदेश - दुनियाराज्य

गृहकलह से परेशान युवक ने खाया विषाक पदार्थ , इलाज के दौरान हुई मौत

संवाद सहयोगी जालौन 

जालौन (उरई) प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर के वक्त गृहकलह से परेशान युवक ने घर में जहर खा लिया था। उसे अचेत होता देख परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बहेतर चिकित्सा हेतु युवक को झांसी रेफर कर दिया गया था। देर रात उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। वहीं युवक के पिता प्रेमनारायण ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि युवक की मां और ननिहाल के रिश्तेदार उसे प्रताड़ित करते थे जिसके चलते उसने जहर खाकर जान दे दी।

आपको बता दे की कालपी कोतवाली क्षेत्र के बरही गांव निवासी पंकज (22) वर्तमान पता सुशील नगर उरई ने शुक्रवार को दोपहर के वक्त जहर खा लिया। इसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन आनन फानन में उसे अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक युवक के पिता ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि युवक की मां कीरथ देवी व उनके भाई भतीजे निवासी डकोर ग्राम गोरन उसे व उसके पुत्रों को अक्सर मारपीट कर धमकाकर प्रापर्टी लेने का दबाव बना रहे थे। इस कारण पुत्र ने दहशत में आकर जहर खाकर जान दे दी।

पुलिस का कहना है कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी। परिजनों ने बताया कि पंकज की शादी फरवरी में कामिनी से हुई थी। दो भाई दो बहन में दूसरे नंबर का था। प्राइवेट नौकरी कर भरण पोषण करता था। युवक की असमय हुई मृत्यु से परिजन व अन्य सगे संबंधियों में दुःख की लहर दौड़ गई है। युवक की पत्नी जो हजारों अरमानों के सजाए महज 3 माह पूर्व ससुराल आई थी उसकी पीड़ा का बयान  करने के लिए किसी के पास शब्द ही नहीं है ।

Related posts

बेसिक शिक्षा विभाग के बाबू को घूस लेते एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों पकड़ा…

बिजली विभाग पर ग्रामीणों ने लगाया गंभीर आरोप , डीएम व सीएम से शिकायत

Kisan Credit Card Latest News : किसानो का ₹1 लाख का ऋण होगा माफ , देखिये लिस्ट

jantanow

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बागपत को पुण्यतिथि पर किया गया याद

jantanow

Baghpat News : बागपत में नगर पालिका परिषद मतगणना प्रक्रिया पर लगे गंभीर आरोप

jantanow

05 वर्षों में ग्राम पंचायत नायकापार का समुचित विकास करने का लक्ष्य – मंटू सिंह

jantanow

Leave a Comment