रिर्पोट : रामनरेश ओझा
Jalaun news today : भ्रष्टाचार पर योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत जालौन में बड़ी कार्यवाही देखने को मिली है।58 लाख रुपये के गबन मामले में वर्तमान व तत्कालीन #DPRO डीपीआरओ जालौन जिला पंचायत राज अधिकारी अवधेश सिंह को किया गया निलंबित किया गया है।
जालौन के तत्कालीन व मुरादाबाद डीपीआरओ अभय यादव भी किये गए निलंबित किए गए है । आपको बताते चलें कि जालौन में जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में तैनात कम्प्यूटर ऑपरेटर व सफाई कर्मी ने फर्जी डोंगल लगाकर किया था 58 लाख 98 हजार रुपये का गबन ।
यह समग्र मामला तब जाकर कहीं प्रकाश में आया जब सीडीओ भीमजी उपाध्याय ने निरीक्षण के दौरान जांच में पकड़ा था मामला ।डीएम ने शासन को भेजी थी समग्र मामले की रिपोर्ट पंचायती राज निदेशालय उत्तरप्रदेश द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही।

Author: भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा
पेशे से पत्रकार , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं विभिन्न न्यूज़ पोर्टल का अनुभव, सभी चैनलों का अपना अपना एजेंडा लेकिन मेरी विचारधारा स्वतंत्र पत्रकार की "राष्ट्र हित सर्वप्रथम"