Janta Now
jalaun-news
उत्तर प्रदेशजालौन

Jalaun News Today : ट्रैक्टर ट्रालियों में बैठी सवारियों को उतरवाने का चला अभियान

Jalaun News Today  (जालौन) प्राप्त जानकारी के अनुसार कालपी मे ट्रैक्टर ट्राली हादसे में 27 लोगों की जान जाने के बाद प्रशासन अब अलर्ट मूड में आ गया है। सोमवार को कोतवाली कालपी पुलिस के जवानों के द्वारा अभियान चलाकर ट्रैक्टर ट्राली में बैठी अनाधिकृत सवारियों को उतार कर यात्री वाहनों से बैठाकर गंतव्य स्थान तक पहुंचाने का अभियान चलाया गया।



स्थानीय नगर के मोहल्ला आलमपुर बाईपास तिराहे मे चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस जवानों के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के राडार में ट्रैक्टर ट्राली में बैठी अनाधिकृत सवारियों को निशाना बनाया गया। कानपुर देहात के चौरा गांव का एक ट्रैक्टर ट्राली में 20 – 25 सवारिया भर कर हाईवे रोड से गुजर रहा था। तभी पुलिस टीम ने ट्रैक्टर को रोककर सवारियां उतारी तथा उनको गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए यात्री वाहनों मे बैठाकर आगे के लिए रवाना कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार के निर्देशन में जोल्हूपुर तथा कालपी में ट्रैक्टर ट्रालियों में बैठी अनाधिकृत सवारियों को लेकर दिनभर अभियान चलता रहा।




jalaun-news-today

चैकिंग के दौरान पुलिस ने सवारियों को अनाधिकृत तरीके से ट्रैक्टर ट्रालियों में यात्रा न करने के लिए ताकीद किया गया। मालूम हो कि कानपुर देहात में देवी दर्शन करके लौट रहे सवारियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली तालाब में पलट जाने के कारण 27 यात्रियों की मौत हो गई है। इस घटना से प्रशासन ने सबक लिया है।मुख्यमंत्री के निर्देश पर पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है। देखना है कि निकट भविष्य में यह अभियान कितना कारगर साबित होता है।



Related posts

लूट के दौरान हत्या मे शामिल एक आरोपी गिरफ्तार :पुलिस मुठभेड़ मे आरोपी के पैर मे लगी गोली 

पत्नी के साथ ससुराल आए युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला ,आधा किलोमीटर दूर मिला सिर 

jantanow

आगरा: स्कूल बस मे लगी आग बच्चो ने कूद कर बचाई जान

jantanow

कोटेदार के चयन में ग्रामीणों ने जबरन हस्ताक्षर कराने का लगाया आरोप

jantanow

Agra news : काशीराम आवास योजना में जलभराव , गंदगी के बीच जीवन यापन करने के लिए मजबूर रहवासी 

ग्राम पंचायत बांसगांव में मानकविहीन आर सी सी रोड का निर्माण कार्य अधिकारियों के सहयोग से हो रहा पूर्ण

jantanow

Leave a Comment