Home » जालौन » जिला » Jalaun News Today : जालौन में छात्रों से भरा ऑटो पलटा , हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रहे थे सभी छात्र

Jalaun News Today : जालौन में छात्रों से भरा ऑटो पलटा , हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रहे थे सभी छात्र

Jalaun News Today : जालौन में छात्रों से भरा ऑटो पलटा , हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रहे थे सभी छात्र
Picture of jantaNow

jantaNow

Jalaun News Today : प्राप्त जानकारी के मुताबिक जालौन में तेज रफ्तार ऑटो ( Jalaun auto accident )झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे 27 पर पलट गया। इस हादसे में परीक्षा देने जा रहे आधा दर्जन से अधिक छात्र घायल हो गये। घटना को देख राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। जिन्होंने तत्काल सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। कुछ छात्रों को इलाज करने के बाद परीक्षा केंद्र पर पहुंचाया गया। जबकि कुछ छात्रों की हालत नाजुक होने पर उन्हें उरई जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। 




Jalaun News Today : जालौन में छात्रों से भरा ऑटो पलटा , हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रहे थे सभी छात्र

यह भी पढ़े – Jalaun: कोचिंग के बाहर छात्राओं ने एक दूसरे पर की लात घूंसो की बौछार, वीडियो वायरल

यह समग्र घटना उरई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले झांसी कानपुर नेशनल हाईवे 27 स्थित साई मंदिर के आगे की है। जहां मंगलवार सुबह कालपी कोतवाली क्षेत्र के छोंक निवासी रोहन, नितिन, ऋषि उसके चार अन्य साथी छात्र आटा इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की परीक्षा देने के लिए ऑटो से स्कूल आ रहे थे। 




यह भी पढ़े – SP जालौन रवि कुमार का हुआ तबादला, अब डॉ इराज राजा होंगे जालौन के नए पुलिस अधीक्षक…

जैसे ही ऑटो आटा थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे स्थित साई मन्दिर के आगे पहुंची तभी ऑटो चालक मोनू का वाहन से सन्तुलन बिगड़ गया, इससे ऑटो हाईवे पर लगे किलोमीटर के बोर्ड से सीधा टकराकर पलट गई। उसमें सवार 7 छात्र सहित 8 लोग घायल हो गए। हादसे को देख राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। जिन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। सभी को ऑटो से निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जिसमें रोहन, नितिन व ऋषि को गम्भीर हालत में उरई जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जबकि 4 छात्रों को मामूली चोट आई और प्रथम उपचार के बाद वह पेपर देने अपने सेंटर पर पहुंचे



jantaNow
Author: jantaNow

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स