Janta Now
Kisan Credit Card Latest News : किसानो का ₹1 लाख रूपए का ऋण माफ होगा , देखिये लिस्ट
उत्तर प्रदेशकृषिसरकारी योजना

Kisan Credit Card Latest News : किसानो का ₹1 लाख का ऋण होगा माफ , देखिये लिस्ट

Kisan Credit Card Latest News : नमस्कार दोस्तो जैसे की आप सभी को मालूम ही है की मोदी सरकार भारतीय किसानों के लिए काफी फायदेमंद योजनाएं ला रही है । सरकार के द्वारा किसानों को कृषि कार्यों में सहायक उपकरण एवं अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए मोदी सरकार द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड योजना को चलाया जा रहा है। इस योजना का लाभ किसानों को निरंतर दिया जा रहा है । जैसा कि आप लोग जानते ही हैं कि किसान सर्दी के मौसम में और तेज धूप में लगातार मेहनत करता है लेकिन फिर भी उसे कई बार प्राकृतिक आपदाओं के चलते किसान को नुकसान उठाना पड़ता है। प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान की वजह से किसान अपने क्रेडिट कार्ड (KCC) का ऋण जमा नहीं कर पाता । किसानों कि समस्या देखते हुए state government और central government KCC (केंद्र सरकार) ऋण माफी योजना के अंतर्गत हजारों किसानों का कृषि लोन KCC पूर्णता माफ कर देती है । (kisan credit card loan maaf news today)




Kisan Credit Card Latest News : किसानो का ₹1 लाख रूपए का ऋण माफ होगा , देखिये लिस्ट

(kisan credit card latest news in hindi) पर किसानों को 3 लाख रुपए तक का ऋण बहुत ही आसानी से मिल जाता है । और यदि किसान किसी कारणवश किसान बैंक के द्वारा दिए गए ऋण को चुकाने में असमर्थ होता है तो बैंक के द्वारा उस किसान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है। किसानों की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए State government or Central government द्वारा किसानों को कारवाही से बचाने के लिए ऋण माफ करने की योजना लाती है। अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों का लोन माफ करने की बातें की है । उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों के ऋण माफी की फाइल को आगे बढ़ाते हुए कहा कि सरकार किसानों का कर्ज माफ करेगी ।




यह भी पढे – pm kisan ekyc update online kaise kare aadhar card se | Pm Kisan ekyc Update Online Kaise Kare

 

ऋण माफी योजना | kisan credit card loan maaf news today | up किसान कर्ज माफी लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

के अंतर्गत आने वाले किसानों को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा । जो भी किसान भाई इस योजना के पात्र हैं उनका ऋण माफ किया जाएगा। (UP Government) उत्तर प्रदेश सरकार ने उस समय पहली यह घोषणा की थी कि वह इच्छा शीला किसानों का कर्ज माफ करेगी। उत्तर प्रदेश में किसानों के कर्ज माफी के संबंध में कृषि विभाग ( farmer department ) के द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रस्ताव भेजा गया है। हालांकि यह प्रस्ताव भी विचाराधीन है और सरकार इस पर विचार कर रही है जैसे ही इस प्रस्ताव पर मोहर लगती है वैसे ही 8600000 से अधिक किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा ।



₹1 लाख रूपए का कर्ज माफ किया जाएगा | kisan credit card loan maaf news today

साथियों जैसा की आप सभी को मालूम है कि State government or Central government किसानों को आर्थिक सहायता मुहैया कराने के लिए समय-समय पर नई योजना लाती रहती है । जिसके लिए सरकार ने प्रस्ताव को भी तैयार कर लिया है जिसका लाभ उत्तर प्रदेश के सभी किसान भाइयों को दिया जाएगा। किसान कर्ज माफी के लिए पात्र अभ्यर्थियों को इस योजना की ऑफिशल upagriculture.com वेबसाइट पर जाना होगा।

यह भी पढे – UP Ration Card 2022 Online Apply In Hindi

  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

• आधार कार्ड
• बैंक की पासबुक
• निवास प्रमाण पत्र
• पहचान पत्र
• रंगीन पासपोर्ट फोटो
• ईमेल आईडी
• Mobile number
• जमीन से जुड़े दस्तावेज



Benefit of PM Kisan credit card Yojana | कर्ज माफी लिस्ट कैसे देखें 2022 UP

• इस योजना से ₹160000 तक का लोन लेने पर बैंक के पास आपको अपनी भूमि Modges नहीं करवानी पड़ेगी ।
• Kisan credit card से ऋण लेने वाले किसान को 3 लाख तक 4% ब्याज वार्षिक देना पड़ता है।
• अब इस योजना में कुछ बदलाव के बाद बताया गया है कि दूध उत्पादन के लिए गोवंश पालन के लिए और सुअर पालन पर किसान भाई 200000 तक का क्रेडिट कार्ड आसानी से बनवा सकेंगे ।
• साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड बनने के बाद यदि किसान की फसल को किसी भी प्रकार का नुकसान होता है तो इसके लिए क्रेडिट कार्ड आवेदन के साथ साथ उस फसल का बीमा भी शुरू हो जाता है । इससे किसान की सभी फसल भी मत हो जाती है और किसान आर्थिक रूप से निश्चिंत रहता है।





Related posts

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 | किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नही किया जायेंगा – जिलाधिकारी

jantanow

बागपत जिले में मनाया गया भगवान शांतिनाथ का निर्वाण महोत्सव

jantanow

बहन के प्यार में पागल भाई: शादी का बना रहा था दबाव, नही मानी तो गले पर मारा चाकू

BhupendraSingh

लखनऊ : अपार्टमेंट की लिफ्ट में 20 मिनट फंसी रही बच्ची , मदद की गुहार मांगते वीडियो हुआ वायरल

SachinSingh

Baghpat News:हरित प्राण ट्रस्ट ने मनाई पर्यावरण अनुकूल दीपावली, लोगों को पौधे भेंट कर किया जागरूक…

VedanshBaghpat

सदानन्द लघु मा० विद्यालय ऐंठी पर धूमधाम से मनाई गई संत शिरोमणि रविदास की जयंती

jantanow

Leave a Comment