Home » शिक्षा » “शिक्षा से चेतना की ओर: Know Ambedkar क्विज़ के माध्यम से अंबेडकर को समझने की नई राष्ट्रीय पहल”

“शिक्षा से चेतना की ओर: Know Ambedkar क्विज़ के माध्यम से अंबेडकर को समझने की नई राष्ट्रीय पहल”

Picture of Baghpat

Baghpat

समृद्ध संस्कृति फाउंडेशन ने शुरू की राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन क्विज़; 14 अप्रैल 2025 तक ले सकते हैं भाग

नई दिल्ली। डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में समृद्ध संस्कृति फाउंडेशन (SSF) द्वारा राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन जागरूकता क्विज़ “Know Ambedkar” का आयोजन किया गया है। यह क्विज़ 9 अप्रैल से 14 अप्रैल 2025 तक आयोजित की जा रही है, जिसमें देशभर के नागरिक भाग ले सकते हैं। इस पहल का उद्देश्य न केवल अंबेडकर के जीवन और कार्यों को जानना है, बल्कि उनके विचारों को आत्मसात करते हुए आज के भारत के निर्माण में भागीदारी को प्रेरित करना है।

“Know Ambedkar” क्विज़ एक सामान्य जानकारी की परीक्षा भर नहीं, बल्कि एक वैचारिक यात्रा है, जो प्रतिभागियों को डॉ. अंबेडकर की सोच—जैसे समता, न्याय, शिक्षा, संगठन और सामाजिक चेतना—से जोड़ने का अवसर देती है। यह क्विज़ प्रतिभागियों को यह समझने में मदद करती है कि बाबासाहेब के विचार आज भी भारत की लोकतांत्रिक आत्मा में कितने जीवंत हैं।

इस पहल के माध्यम से समृद्ध संस्कृति फाउंडेशन पूरे देश के छात्रों, शिक्षकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, पेशेवरों और जागरूक नागरिकों को एक मंच पर लाकर संवैधानिक मूल्यों को समझने और अपनाने का अवसर दे रहा है। इस क्विज़ के ज़रिए डॉ. अंबेडकर के संघर्षों, उनकी शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता, संविधान निर्माण में उनके योगदान और सामाजिक न्याय के लिए उनके क्रांतिकारी विचारों को गहराई से जानने का मौका मिलेगा।

क्विज़ में कुल 20 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिनमें प्रत्येक 5 अंक का होगा। कुल 100 अंकों की यह परीक्षा हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है। 100 में 100 अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को तत्काल ई-प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही, ऐसे विजेताओं को “Know Ambedkar” विशेष वीडियो श्रृंखला में शामिल होने का भी अवसर मिलेगा, जहाँ वे अपने अनुभव, प्रेरणाएँ और अंबेडकर जी के प्रति विचार साझा कर सकेंगे।

समृद्ध संस्कृति फाउंडेशन एक गैर-लाभकारी संगठन है, जो भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और संवर्धन के लिए समर्पित है। यह संस्था केवल संस्कृति को संग्रहीत करने का माध्यम नहीं मानती, बल्कि उसे अनुभव करने, मनाने और अगली पीढ़ियों तक पहुंचाने की जीवंत परंपरा के रूप में देखती है। फाउंडेशन का मानना है कि संस्कृति में ही समाज के समग्र विकास की कुंजी छिपी है। हर पहल समावेशिता, सहयोग और भारतीय आत्मा से जुड़ाव की भावना के साथ की जाती है।

प्रतिभागिता की अंतिम तिथि 14 अप्रैल 2025, शाम 5:00 बजे है। इस तारीख तक ही वीडियो श्रृंखला के लिए उत्तर भेजने की भी अंतिम समय सीमा निर्धारित की गई है। जो नागरिक इस प्रेरणादायक अभियान का हिस्सा बनना चाहते हैं, वे निम्नलिखित लिंक के माध्यम से आधिकारिक क्विज़ फॉर्म भर सकते हैं: https://forms.gle/NJviDfJHMQKUSqxp8

तो आइए, इस अंबेडकर जयंती पर हम न केवल उन्हें श्रद्धांजलि दें, बल्कि उनके विचारों को समझकर एक संवेदनशील, शिक्षित और जागरूक नागरिक के रूप में देश निर्माण में अपना योगदान भी दें।

Baghpat
Author: Baghpat

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स