Janta Now
Lic Best Scheme : Lic की स्कीम देगी 58 लाख रुपए करना होगा इतना
LifestyleOther

Lic Best Scheme : Lic की स्कीम देगी 58 लाख रुपए करना होगा इतना

Lic Best Scheme - भारतीय जीवन बीमा निगम एलआईसी Lic हमेशा ही निवेशकों के लिए कई अलग-अलग तरह की बेहतरीन स्किम  लाती रहती है । यदि आप भी कहीं निवेश करने की सोच रहे हैं तो आप के लिए एलआईसी निवेश करने के लिए बहुत ही बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है।  भारतीय जीवन बीमा निगम में रोज छोटा सा निवेश करने पर आप लाखों रुपए प्राप्त कर सकते हैं ,तो आइए जानते हैं भारतीय जीवन बीमा निगम एलआईसी मैं ऐसी कौन सी स्कीम है जो वह छोटा सा निवेश करने पर आपको लाखों रुपए देख सकती है। 

कौन लोग इस पॉलिसी में इन्वेस्ट कर सकते हैं| Lic Best Scheme 

 भारतीय जीवन बीमा निगम की ओर से यह स्कीम वर्ष 2022 में लाई गई है इस पॉलिसी में कम से कम ₹200000 इन्वेस्ट कर सकते हैं साथ ही इस पॉलिसी में अधिकतम इन्वेस्ट करने की कोई सीमा तय नहीं की गई है ।  यह policy लेने के लिए व्यक्ति की उम्र 8 वर्ष से लेकर 59 वर्ष  बीच में होनी चाहिए । कोई भी व्यक्ति इस पॉलिसी को 16 वर्ष 21 वर्ष 25 वर्ष की मैच्योरिटी के लिए ले सकता है ।  इसमें प्रीमियम जमा करने की अवधि 10 वर्ष 15 वर्ष और अधिकतम 16 वर्ष हे ।  इस पॉलिसी में तिमाही छमाही वार्षिक रूप में बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं।  पॉलिसी में भुगतान करने के लिए एलआईसी की किसी भी शाखा में नजदीकी सीएससी सेंटर एजेंट के पास और साथ ही फोन पर गूगल पर और पेमेंट कर सकते हैं। 

किस प्रकार काम करती है यह  स्क्रीम 

  1. इस स्कीम के अंतर्गत योगदान करने के लिए चार विकल्प दिए गए हैं। 
  2. यदि आप मासिक किस्तों में भुगतान करना चाहे तो आपको मासिक किस्त न्यूनतम ₹5000 की जमा करनी होगी। 
  3. यदि आप 3 महीने में एक बार भुगतान करना पसंद करते हैं तो आपको ₹15000 की राशि का भुगतान करना होगा। 
  4. यदि आप  6 माह में  पेमेंट करने का चयन करते हैं तो आपको हर 6 महान में न्यूनतम ₹25000 का भुगतान करना होगा। 
  5. यदि प्रति वर्ष मैं सिर्फ एक बार भुगतान करने का विकल्प का चयन करते हैं तो आपको प्रतिवर्ष न्यूनतम राशि 50,000 किस्त के रूप में जमा करनी होगी । 

 

Related posts

लैविस्टाइल मिस्टर, मिस, मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2023 का हुआ शानदार आयोजन

पूर्व राज्यमंत्री साहब सिंह ने मोहम्मद यासीन मैमोरियल स्कूल में फहराया तिरंगा

jantanow

श्री बालाजी रामलीला में दर्शकों की उमड़ी भारी भीड़

jantanow

अखिलेश CM नहीं बन सके तो क्या पीएम बना पाएंगे : मायावती

jantanow

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष | प्राणायाम , योगासन व ध्यान को जीवन शैली का अभिन्न हिस्सा बनाएं, होगा गुणात्मक सुधार: डॉ रीतू चंद्रमौलि

Baghpat

Free Lpg Gas Cylinder कैसे मिलेगा !होली में फ्री गैस सिलेंडर का लाभ कैसे मिलेगा !

jantanow

Leave a Comment