Home » जालौन » जिला » मथुरा : 3 साल पहले बनी पानी की टंकी हुई धराशाही, दो महिलाओं की मौत,10 लोग जख्मी

मथुरा : 3 साल पहले बनी पानी की टंकी हुई धराशाही, दो महिलाओं की मौत,10 लोग जख्मी

मथुरा
Picture of भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

मथुरा मे पहली बारिश से भ्रष्टाचार का ताज़ा मामला सामने आया है।मथुरा मे तीन साल पहले ही बनी पानी कि टंकी भ्रष्टाचार कि भेट चढ़ी दो महिलाओ को अपनी जान गवानी पड़ गई और इलाके मे पानी ही पानी हो गया अब सवाल उठ रहे है कि आखिर ये कैसा निर्माण कार्य हुआ है। महज तीन साल मे ही पानी कि टंकी गिर गई आखिर इसका निर्माण करने वाला ठेकेदार कौन था। किसकी शह पर निर्माण मानको का ध्यान नहीं रखा गया।

मथुरा के थाना कोतवाली इलाके मे कृष्णा विहार कॉलोनी मे तीन साल पहले पानी कि टंकी बनाई गई थी। अपको बताते चले कि पानी कि टंकी रविवार को अचानक गिर गई । स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि टंकी के निर्माण कार्य मे घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया था।ऐसे मे इसके निर्माण कार्य मे ऐसा भ्रष्टाचार हुआ कि इस बार कि पहली बारिश के चलते भरे हुऐ पानी कि टंकी गिरगई।पानी कि टंकी गिरने से क्षेत्र मे हड़कंप मच गया और सभी जगह पानी बहने लगा।

इस हादसे मे दस लोग घायल हुऐ और दो महिलाओ कि मृत्यु हुई है।घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया।अभी ये भी देखा जाना है कि कही कोई मलबे के निचे दबा ना हो फिलहाल पुलिस प्रशासन रेस्क्यू चला रहा है।डीएम मथुरा ने बताया कि पानी कि टंकी का निर्माण वर्ष 2021 मे किया गया था ऐसे इस मामले कि गहनता से जांच कि जाएगी। भ्रष्टाचार करने वाले सभी लोगों के खिलाफ जरूरी कार्रवाई की जाएगी ।

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा
Author: भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

पेशे से पत्रकार , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं विभिन्न न्यूज़ पोर्टल का अनुभव, सभी चैनलों का अपना अपना एजेंडा लेकिन मेरी विचारधारा स्वतंत्र पत्रकार की "राष्ट्र हित सर्वप्रथम"

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स