Janta Now
उत्तर प्रदेशजिलाराज्य

वृक्षारोपण | पांच वृक्ष लगाकर पर्यावरण बचाने का दिया संदेश

रिपोर्ट,दिलीप कुमार

कलवारी।वृक्षारोपण विशेष पर्यावरण का संतुलन बिगड़ने से भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में ग्राम पंचायत अगौना के खेलकूद मैदान के चारों तरफ से पीपल पाकड़ और बरगद के पौधे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय यादव के नेतृत्व में अभियान चलाकर 10 पौधे रोपित कर संरक्षित करने के लिए ट्री गार्ड लगा गया। इस प्रकार का कार्य हर ग्राम पंचायत में होने लगे तो निश्चित ही हरियाली आ जाएगी।

पौध रोपड़ के साथ ट्री गार्ड लगाने का किया जा रहा कार्य

ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रेम त्रिपाठी ने कहा वृक्ष है तो जल है जल है तो जीवन है का नारा दिया। वृक्ष जीवन को आगे बढ़ाने और कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित कर आक्सीजन के रूप में प्राणवायु प्रदान करने का कार्य करते हैं।साथ ही साथ भीषण तापमान स्तर को भी नियंत्रित करने का कार्य करते हैं।

अगौना ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय यादव की सराहनीय पहल

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय यादव ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम-से-कम दश पौधे लगा कर संरक्षण प्रदान करना चाहिए। जिससे वातावरण को शुद्ध और संतुलित करने में मदद मिलेगी। पौध रोपड़ करने के साथ उन्हें संरक्षित करने की जरुरत है। पौधे कम लगाएं लेकिन उन्हें संरक्षित जरुर करे। यदि ऐसा किया जाय तो निश्चित रूप से हरियाली के साथ पर्यावरण संतुलन को बनाया जा सकता है।

पौधे को इस प्रकार लगाया जाय तो आयेगी हरियाली

पौध रोपड़ कार्यक्रम एपीओ अजीत कुमार बहादुरपुर,उमेश कुमार,बीडीसी शिव कुमार, पंचायत सहायक लालती , सफाई कर्मचारी जितेन्द्र कुमार व लालमन ने पौध रोपड़ कर संरक्षित करने के लिए ट्री गार्ड लगाया।

Related posts

15 सितम्बर तक कर सकते हैं आपत्ति

jantanow

अमरेली :बाबरा में तिरंगा यात्रा का भव्य जश्न मनाया गया 

jantanow

चमत्कारी बाबा मोहनराम धाम बागपत में हुआ होली महोत्सव का आयोजन 

आपदा प्रबंधन मॉक एक्सरसाइज: बागपत में भूकंप और अग्नि आपदा के बीच राहत और बचाव कार्यों का सफल अभ्यास

Baghpat

मां वैष्णो सेवा समिति बड़ौत ने आयोजित किया मां भगवती का भव्य जागरण

ज्ञानदीप स्कूल में विजेता छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

jantanow

Leave a Comment