Home » जालौन » जिला » वृक्षारोपण | पांच वृक्ष लगाकर पर्यावरण बचाने का दिया संदेश

वृक्षारोपण | पांच वृक्ष लगाकर पर्यावरण बचाने का दिया संदेश

Picture of भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

रिपोर्ट,दिलीप कुमार

कलवारी।वृक्षारोपण विशेष पर्यावरण का संतुलन बिगड़ने से भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में ग्राम पंचायत अगौना के खेलकूद मैदान के चारों तरफ से पीपल पाकड़ और बरगद के पौधे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय यादव के नेतृत्व में अभियान चलाकर 10 पौधे रोपित कर संरक्षित करने के लिए ट्री गार्ड लगा गया। इस प्रकार का कार्य हर ग्राम पंचायत में होने लगे तो निश्चित ही हरियाली आ जाएगी।

पौध रोपड़ के साथ ट्री गार्ड लगाने का किया जा रहा कार्य

ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रेम त्रिपाठी ने कहा वृक्ष है तो जल है जल है तो जीवन है का नारा दिया। वृक्ष जीवन को आगे बढ़ाने और कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित कर आक्सीजन के रूप में प्राणवायु प्रदान करने का कार्य करते हैं।साथ ही साथ भीषण तापमान स्तर को भी नियंत्रित करने का कार्य करते हैं।

अगौना ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय यादव की सराहनीय पहल

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय यादव ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम-से-कम दश पौधे लगा कर संरक्षण प्रदान करना चाहिए। जिससे वातावरण को शुद्ध और संतुलित करने में मदद मिलेगी। पौध रोपड़ करने के साथ उन्हें संरक्षित करने की जरुरत है। पौधे कम लगाएं लेकिन उन्हें संरक्षित जरुर करे। यदि ऐसा किया जाय तो निश्चित रूप से हरियाली के साथ पर्यावरण संतुलन को बनाया जा सकता है।

पौधे को इस प्रकार लगाया जाय तो आयेगी हरियाली

पौध रोपड़ कार्यक्रम एपीओ अजीत कुमार बहादुरपुर,उमेश कुमार,बीडीसी शिव कुमार, पंचायत सहायक लालती , सफाई कर्मचारी जितेन्द्र कुमार व लालमन ने पौध रोपड़ कर संरक्षित करने के लिए ट्री गार्ड लगाया।

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा
Author: भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

पेशे से पत्रकार , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं विभिन्न न्यूज़ पोर्टल का अनुभव, सभी चैनलों का अपना अपना एजेंडा लेकिन मेरी विचारधारा स्वतंत्र पत्रकार की "राष्ट्र हित सर्वप्रथम"

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स