रिपोर्ट : सचिन सिंह चौहान
Mishan Shakti : प्राप्त जानकारी के अनुसार मिशन शक्ति के तहत वैष्णो देवी धाम मन्दिर पर महिलाओं को एस पी सिटी फिरोजाबाद ने दी महिला सुरक्षा सम्बन्धित जानकारी, कहा 24×7 महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस हमेशा तत्पर है।
महिलाओं, बेटियों को रात्रि समय अगर कही भी आवागमन में समस्या है तो बेझिझक डायल करें 112 पुलिस आपको घर तक सुरक्षित पहुंचाएगी ।आपको बताते चलें कि सरिता पुत्री संजीव कुमार,निवासी टूंडला गुरुवार को बनेंगी थाना प्रभारी टूंडला , महिला सम्बन्धित मामलों की करेंगी सुनवाई ।
इस मौके पर सीओ टूंडला, प्रभारी निरीक्षक टूंडला चौकी प्रभारी राजा का ताल, महिला डेस्क प्रभारी के साथ पुलिस मौजूद रहे।