Home » युवा / Youth » दादरी से निकली तेज़ तर्रार छात्रा, पूरे नंबर लाकर बनी मिसाल!

दादरी से निकली तेज़ तर्रार छात्रा, पूरे नंबर लाकर बनी मिसाल!

Picture of Baghpat

Baghpat

भइया ये देखो — दादरी की छोरी ने कमाल कर दिया!

हानी शुरू होती है चौधरी फूल सिंह आर्य कन्या महाविद्यालय, दादरी से, जहाँ की छात्रा मुस्कान ने वो कर दिखाया जो बड़े-बड़े कॉम्पीटीशन वाले सोचते रह जाते हैं।

मौका था – डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के जीवन, विचारों और योगदान पर आधारित राष्ट्रीय-स्तरीय ऑनलाइन क्विज़ प्रतियोगिता का, जिसे TSC Youth Club ने आयोजित किया था। अब मुस्कान ने इसमें हिस्सा लिया… लेकिन सिर्फ़ हिस्सा नहीं लिया, सीधा 50 में से 50 नंबर कूट के निकाल दिए। हां, पूरे के पूरे!

अब आप सोच रहे होंगे कि अच्छा है, लेकिन इतनी बड़ी बात क्यों? तो सुनिए जनाब —
जब पूरा देश ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से हिचकता है, तब दादरी की बेटी मुस्कान अपने आत्मविश्वास और ज्ञान के दम पर न केवल अव्वल आई, बल्कि अपने कॉलेज का नाम भी ऊँचा कर दिया

अब कॉलेज वाले भी गदगद हैं, गांव वाले फूले नहीं समा रहे, और माँ-बाप की आंखों में चमक अलग ही लेवल की है। और हो भी क्यों न, अंबेडकर जैसे महापुरुष पर इतना सटीक ज्ञान और वो भी बिना किसी रीटेक के? सलाम है!

TSC Youth Club की ये पहल भी तारीफ़ के काबिल है जिसने देशभर के युवाओं को बाबा साहेब के विचारों से जोड़ने का इतना शानदार प्लेटफॉर्म दिया।

तो अगली बार जब कोई कहे कि गांव की बेटियां कुछ नहीं कर सकतीं, तो मुस्कान का नाम ज़रूर लेना।

Baghpat
Author: Baghpat

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स