Home » युवा / Youth » “माय भारत” का राष्ट्रव्यापी आह्वान: युवा बनें सिविल डिफेंस वॉलंटियर, देश सेवा में निभाएं अहम भूमिका

“माय भारत” का राष्ट्रव्यापी आह्वान: युवा बनें सिविल डिफेंस वॉलंटियर, देश सेवा में निभाएं अहम भूमिका

Picture of Baghpat

Baghpat

नई दिल्ली, 12 मई – युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की अग्रणी संस्था “माय भारत (MY Bharat)” ने देशभर के युवाओं को सिविल डिफेंस वॉलंटियर के रूप में नामांकन करने के लिए आमंत्रित किया है। यह पहल एक सशक्त, प्रशिक्षित और सजग नागरिक बल तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो प्राकृतिक आपदाओं, दुर्घटनाओं और आपातकालीन परिस्थितियों में स्थानीय प्रशासन का सहयोग कर सके।

देश में बदलती सुरक्षा चुनौतियों और आपातकालीन हालात की बढ़ती संभावना को देखते हुए, एक स्थानीय स्तर पर सक्रिय और त्वरित प्रतिक्रिया देने वाले नागरिक तंत्र की आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी उद्देश्य से सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स की भूमिका अहम हो जाती है। ये स्वयंसेवक बचाव एवं निकासी कार्यों, प्राथमिक उपचार, ट्रैफिक नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन, जनसुरक्षा, आपदा प्रबंधन और पुनर्वास प्रयासों में प्रशासन को सहयोग करते हैं।

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में ब्लैकआउट मॉक ड्रिल के दौरान उपस्थित माय भारत के युवा स्वयंसेवक और माय भारत यूथ लीडर अमन कुमार
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में ब्लैकआउट मॉक ड्रिल के दौरान उपस्थित माय भारत के युवा स्वयंसेवक और माय भारत यूथ लीडर अमन कुमार

माय भारत का यह प्रयास न केवल युवाओं में देशभक्ति, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी का भाव पैदा करता है, बल्कि उन्हें प्राकृतिक आपदाओं और संकट की घड़ी में जीवनरक्षक कौशल से भी लैस करता है। इसमें शामिल होकर युवा स्वयं को और अपने समाज को मजबूत बना सकते हैं। इस अभियान में माय भारत के पंजीकृत वॉलंटियर्स के साथ-साथ वे सभी नागरिक भाग ले सकते हैं जो सेवा की भावना से प्रेरित हैं। यह सिर्फ युवाओं तक सीमित नहीं, बल्कि सभी आयु वर्ग के स्वस्थ नागरिकों के लिए खुला है।

पंजीकरण की प्रक्रिया बेहद सरल है। इच्छुक व्यक्ति माय भारत की वेबसाइट https://mybharat.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। चूंकि यह एक सीमित समय के लिए उपलब्ध अवसर है, इसलिए इच्छुक नागरिकों से अनुरोध है कि वे तुरंत आवेदन करें और इस राष्ट्रीय सेवा आंदोलन का हिस्सा बनें। यह पहल न केवल स्वयंसेवकों को राष्ट्रसेवा का गौरव प्रदान करेगी, बल्कि उन्हें प्रशिक्षित कर समाज में आपदा के समय एक कुशल सहायक के रूप में स्थापित करेगी। माय भारत इस राष्ट्रीय दायित्व को निभाने के लिए हर जागरूक और उत्साही नागरिक को आगे आने का आह्वान करता है।

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स