रिपोर्ट,दिलीप कुमार
बस्ती – राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संस्थान ( National Institute of Social Security) (एनआईएसडी) द्वारा समुदाय-आधारित समूहों (सीबीओ) को सूचीबद्ध किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय ने बताया कि जिनके पास एलजीबीटीक्यूआईए+समुदाय द्वारा सामना किए जाने वाले मुद्दों को संभालने में पर्याप्त विशेषज्ञता है। उन्होने बताया कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार, एनआईएसडी ऐसे एनजीओ/सीबीओ की सूची, उनके पते, सम्पर्क विवरण और उनके द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं के साथ संकलित कर रहा है, जिसे मत्रालय की अधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर प्रकाशित और संशोधित किया जाएगा।
उन्होने जनपद से संबधित एलजीबीटीक्यूआईए+समुदायो के लिए काम करने वाले एनजीओ/सीबीओ जिसके पास समुदाय द्वारा सामना किए जाने वाले मुद्दों को संभालने में पर्याप्त विशेषज्ञता है, वे गूगल फार्म के लिंक पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के साथ स्वयं को पंजीकृत कर सकते है।
