बागपत। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केन्द्र बागपत की टीम ने सौ दिवसीय कार्य योजना के अंतर्गत खेड़की गांव के खेल मैदान व शिव मंदिर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। जिला युवा अधिकारी अरुण कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में आयोजित पौधारोपण एवं पौधा वितरण कार्यक्रम में परशुराम यूथ क्लब से जुड़े युवाओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया जिनको एक-एक पौधा वितरित कर पर्यावरण संरक्षण में अपनी अपेक्षित भूमिका निभाने का संकल्प दिलाया गया।

Author: Baghpat
