वहीं जिला युवा अधिकारी अरुण कुमार तिवारी ने युवाओं से संवाद करते हुए उनको पर्यावरण प्रहरी बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रकृति के सभी संसाधन आगामी पीढ़ियों से लिया गया उधार है जिसके विवेकपूर्ण एवं सजग उपयोग की जिम्मेदारी हमारी है। मौके पर स्वयंसेवक नीतीश भारद्वाज ने मेरा युवा भारत प्लेटफार्म की जानकारी देते हुए युवाओं का पंजीकरण कराया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों में दिनेश, राहुल, अमन कुमार, विकास, शिवम, पिंकू, मयंक, विनीत आदि का योगदान रहा।

Author: Baghpat
