Home » उत्तर प्रदेश » बस्ती » तहसील हर्रैया में मत्स्य पालन हेतु शिविर का हुआ आयोजन

तहसील हर्रैया में मत्स्य पालन हेतु शिविर का हुआ आयोजन

Picture of ( ब्यूरो चीफ ) रामनरेश ओझा

( ब्यूरो चीफ ) रामनरेश ओझा

रिपोर्ट,दिलीप कुमार

हर्रैया (बस्ती ) – तहसील हर्रैया में मत्स्य पालन हेतु शिविर का आयोजन हुआ जिसमें मत्स्य पालन हेतु शिविर में अनेक जानकारियां दी गई । शिविर का मुख्य उद्देश्य मत्स्य पालन हेतु लोगों को जागरूक करना है और मत्स्य पालन को बढ़ावा देना है । मत्स्य प्रतिनिधि उत्तर प्रदेश सरकार राम वृक्ष निषाद ने बताया कि बहुत से किसान को मत्स्य पालन की सम्पूर्ण जानकारी नही रहती है जैसे मछली के बच्चे को किस महीने में डालना चाहिए , कौन सी प्रजाति के मछली का पालन करना चाहिए , कितने दिनों में मछली तैयार हो जाती है और मछली की ब्रिकी कब करना चाहिए तथा मछली के बच्चें को कौन सा दाना देना चाहिए आदि की जानकारी का आभाव रहता है ।

78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होगा बागपत का यह पूरा परिवार, जानिए कैसे हुआ चयन

मत्स्य पालन की सही जानकारी न होने पर किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है और अन्त में काफी नुकसान झेलने के बाद मत्स्य पालन करना बन्द कर देते हैं । शिविर में ग्राम पंचायत में तालाब एवं गढ़ही को मत्स्य पालन हेतु पट्टा किया गया । हर ग्राम पंचायत से मत्स्य पालन हेतु इच्छुक किसानों ने शिविर में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और मत्स्य पालन हेतु भारी संख्या में किसानों ने तालाब एवं गढ़ही को मत्स्य पालन हेतु 10 वर्षों के लिए पट्टा भी करवाया ।

बागपत शहर में हुआ द ब्रैक पाइंट के स्वीट व फास्ट फूड़ रेस्टोरेंट का शुभारम्भ

शिर्विर में तहसीलदार अभिराज , पट्टा बाबू पवन कुमार शुक्ल , मत्स्य प्रतिनिधि उ0 प्र0 सरकार राम वृक्ष निषाद , आलम कादिरी , शिवम शुक्ला , अवधेश वर्मा आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स