Home » उत्तर प्रदेश » 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होगा बागपत का यह पूरा परिवार, जानिए कैसे हुआ चयन

78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होगा बागपत का यह पूरा परिवार, जानिए कैसे हुआ चयन

स्वतंत्रता दिवस
Picture of Baghpat

Baghpat

बागपत। भारत सरकार के माय गर्वनमेंट प्लेटफार्म पर 20 जुलाई से 31 जुलाई की अवधि में रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम, भारत की सैन्य शक्ति, राष्ट्रीय प्रतीक एवं परंपराएं विषयों पर क्विज आयोजित किए गए जिसमें 250 विजेताओं का चयन कर उपहार स्वरूप स्वतंत्रता दिवस हेतु आमंत्रित किया गया है।

बागपत की 16 वर्षीय होनहार कशिश ने राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी में किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, रक्षा मंत्रालय ने स्वतंत्रता दिवस हेतु किया चयन

इंटरमीडिएट कॉलेज सरूरपुर खेड़की बागपत की कक्षा 11 की छात्रा ट्यौढी निवासी कशिश (16) ने माय गर्वनमेंट प्लेटफार्म पर रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित ऑनलाइन क्विज में प्रतिभाग कर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े 20 प्रश्नों का केवल तीन मिनट की समयावधि में सही जवाब देकर राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ 250 प्रतिभागियों की सूची में स्थान पाया जिसके लिए उनको रक्षा मंत्रालय ( Ministry of Defence) की ओर से स्वतंत्रता दिवस (Independence Day ) समारोह का निमंत्रण मिला है। कशिश अपने बड़े भाई वासु कुमार के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह का हिस्सा बनेगी और आजादी के जश्न को करीब से देखेगी।

 

78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होगा बागपत का यह पूरा परिवार

स्वतंत्रता दिवस
रक्षा मंत्रालय के क्विज में विजेता बनी 16 वर्षीय कशिश को मिला स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने का निमंत्रण

रक्षा मंत्रालय निमंत्रण प्रभाग के ओएसडी सुभाष चंदेर ने ईमेल भेजकर चयन की सूचना दी है। कशिश ने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम में मेरठ से जुड़े प्रश्न भी शामिल थे और प्रत्येक प्रश्न के लिए औसत 9 सेकंड के समय में उन्होंने सटीक जवाब दिया जिसके उपरांत उनका चयन हुआ। उल्लेखनीय है कि हाल ही में बागपत के अमन कुमार का भी चयन स्वतंत्रता दिवस पर भारत सरकार के विशेष अतिथि के रूप में किया गया है जो अपनी माता अनीता देवी के साथ कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस प्रकार कशिश और वासु कुमार का चयन होने से यह देश का पहला परिवार होगा जो स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होगा। वहीं कशिश द्वारा अपनी मेहनत और लगन से क्विज में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर शिक्षकों ने भी बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

नई दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर उत्तर प्रदेश की युवा शक्ति का प्रतिनिधित्व करेंगे अमन और सुषमा 

Baghpat
Author: Baghpat

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स