Janta Now
Phoolan Devi
उत्तर प्रदेशबस्ती

प्रेस क्लब में फूलन देवी शहादत दिवस मनाया गया

रिपोर्ट ,दिलीप कुमार

बस्ती प्रेस क्लब बस्ती में निषाद महासभा के तत्वाधान में वीरांगना फूलन देवी (Phoolan Devi) शहादत का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि नगर पंचायत रुधौली अध्यक्ष धीरसेन निषाद ने वीरांगना फूलन देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।मुख्य अतिथि ने कहा वीरांगना फूलन देवी एक गरीब परिवार में पैदा हुई थी गरीब परिवार में पैदा होने कारण वीरागंना फूलन देवी को बहुत ही अत्याचार एवं उत्पीड़न का सामना करना पड़ा । वीरांगना फूलन देवी साहसी और धैर्यवान महिला थी जो जीवन भर संघर्ष की थी ।Phoolan Devi

वीरांगना फूलन देवी के जीवनी से समस्त महिलाओं को सीख लेनी चाहिए और जीवन में अच्छी आदतों को उतारना चाहिए । विकासखण्ड कप्तानगंज के अन्तर्गत ग्राम पंचायत माझा ग्राम प्रधान साहबदीन निषाद ने वीरागंना फूलन देवी शहादत दिवस में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई । राम वृक्ष निषाद ( सदस्य मछुआ प्रतिनिधि उत्तर प्रदेश सरकार ) ने कहा कि वीरांगना फूलन देवी शहादत दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है कि विपत्ति में धैर्य नही खोना चाहिए और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए संघर्ष करते रहना चाहिए ।

प्रेस क्लब बस्ती कार्यक्रम में धीरसेन निषाद ( चैयरमैन रुधौली ) , साहबदीन निषाद ( ग्राम प्रधान ), आर डी निषाद , संदीप निषाद , कमलेश कुमार ( रोजगार सेवक ), राम वृक्ष निषाद , लालमणि निषाद , डा० अरविन्द निषाद , अशोक निषाद , सीमा निषाद , राज बहादुर निषाद , हीरा लाल (ग्राम प्रधान ) , सोमनाथ सन्त , ई० राज बहादुर निषाद निषाद आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

Related posts

गरीबों की मसीहा भगवती देवी की तेहरवीं में उमड़ी भारी भीड़

jantanow

जेवर एयरपोर्ट का नाम मुलायम सिंह यादव एयरपोर्ट रखा जाये : दीपक यादव

jantanow

उरई : LIC के विकास अधिकारी प्रकाशचंद्र गुप्ता के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया

jantanow

ग्राम पंचायत कोड़रा में फर्जी मस्टर रोल के सहारे की जा रही लूट

मथुरा : विवाद के बाद पड़ोसी ने पुलिस कांस्टेबल मारी गोली…

वन विभाग कप्तानगंज की मिलीभगत से विद्यालय परिसर में कटी लकड़ी की हुई बिक्री

jantanow

Leave a Comment