Home » उत्तर प्रदेश » बस्ती » प्रेस क्लब में फूलन देवी शहादत दिवस मनाया गया

प्रेस क्लब में फूलन देवी शहादत दिवस मनाया गया

Phoolan Devi
Picture of भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

रिपोर्ट ,दिलीप कुमार

बस्ती प्रेस क्लब बस्ती में निषाद महासभा के तत्वाधान में वीरांगना फूलन देवी (Phoolan Devi) शहादत का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि नगर पंचायत रुधौली अध्यक्ष धीरसेन निषाद ने वीरांगना फूलन देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।मुख्य अतिथि ने कहा वीरांगना फूलन देवी एक गरीब परिवार में पैदा हुई थी गरीब परिवार में पैदा होने कारण वीरागंना फूलन देवी को बहुत ही अत्याचार एवं उत्पीड़न का सामना करना पड़ा । वीरांगना फूलन देवी साहसी और धैर्यवान महिला थी जो जीवन भर संघर्ष की थी ।Phoolan Devi

वीरांगना फूलन देवी के जीवनी से समस्त महिलाओं को सीख लेनी चाहिए और जीवन में अच्छी आदतों को उतारना चाहिए । विकासखण्ड कप्तानगंज के अन्तर्गत ग्राम पंचायत माझा ग्राम प्रधान साहबदीन निषाद ने वीरागंना फूलन देवी शहादत दिवस में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई । राम वृक्ष निषाद ( सदस्य मछुआ प्रतिनिधि उत्तर प्रदेश सरकार ) ने कहा कि वीरांगना फूलन देवी शहादत दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है कि विपत्ति में धैर्य नही खोना चाहिए और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए संघर्ष करते रहना चाहिए ।

प्रेस क्लब बस्ती कार्यक्रम में धीरसेन निषाद ( चैयरमैन रुधौली ) , साहबदीन निषाद ( ग्राम प्रधान ), आर डी निषाद , संदीप निषाद , कमलेश कुमार ( रोजगार सेवक ), राम वृक्ष निषाद , लालमणि निषाद , डा० अरविन्द निषाद , अशोक निषाद , सीमा निषाद , राज बहादुर निषाद , हीरा लाल (ग्राम प्रधान ) , सोमनाथ सन्त , ई० राज बहादुर निषाद निषाद आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा
Author: भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा

पेशे से पत्रकार , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं विभिन्न न्यूज़ पोर्टल का अनुभव, सभी चैनलों का अपना अपना एजेंडा लेकिन मेरी विचारधारा स्वतंत्र पत्रकार की "राष्ट्र हित सर्वप्रथम"

Leave a Comment

Poll

क्या आप हमारी खबरों से संतुष्ट हैं ?

Cricket Live

Rashifal

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स