रिपोर्ट,रामनरेश ओझा
कुठौंद : (Jalaun) आज गौ शाला में विश्व प्रगति संरक्षण दिवस के अवसर पर कुठौंद की गौ गौशाला आश्रय स्थल पर वृहद वृक्षा रोपण कार्यक्रम मे एक वृक्ष मां के नाम गौ वंश संरक्षरण आर्थिक संवर्धन बेहतर कल के लिए वृक्षा रोपण “डॉक्टर अरुण कुमार तिवारी , ग्राम पंचायत अधिकारी शिवम बाजपेई , कुठौंद प्रधान प्रतिनिधि मनोज दीक्षित , ने भाजपा नेत्री जनप्रिय पूजा शुक्ला नेता जी के साथ गौशाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं विभिन्न सरकारी स्थलों पर जाकर वृक्षा रोपण किया ।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी मन की बात कार्यक्रम को देश की जानता को संबोधन के जरिए आम जनता से सीधे- संवाद को सुने के लिए दुर्गा रिसोर्ट कुठौंद में भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अनिल पाल, क्षेत्रपंचायत सदस्य भारत सिंह, सेक्टर संयोजक अमेय पाण्डेय, नेहा चतुर्वेदी, निशि, रिचा मिश्रा सम्मानित भारतीय जनता पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ता बंधुओ ने बूथ संख्या (47) पर बूथ समिति के सदस्यों के साथ मन की बात कार्यक्रम को सुना ।

Author: भूपेन्द्र सिंह कुशवाहा
पेशे से पत्रकार , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया एवं विभिन्न न्यूज़ पोर्टल का अनुभव, सभी चैनलों का अपना अपना एजेंडा लेकिन मेरी विचारधारा स्वतंत्र पत्रकार की "राष्ट्र हित सर्वप्रथम"