निवाड़ा, 31 मार्च 2025 – “कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों”। इस प्रेरक पंक्ति को सच कर दिखाया है निवाड़ा गांव के युवाओं ने, जिनके संगठित प्रयास और अटूट संकल्प ने गांव की तस्वीर बदल दी। वर्षों से गंदगी से जूझ रही गलियों में अब ईद के पाक अवसर पर रेड कार्पेट बिछाए गए, मानो गांव की धरती भी स्वच्छता का जश्न मना रही हो।
“जहां कभी कूड़े के ढेर थे, वहां आज ईद का गुलशन महक रहा है”…. कुछ महीने पहले तक निवाड़ा की गलियां गंदगी के ढेर और दुर्गंध से सनी थीं। लेकिन युवक मंगल दल के अध्यक्ष इनाम उल हसन के नेतृत्व में युवाओं ने स्वच्छता का बीड़ा उठाया। रमजान के पाक महीने में युवाओं ने न सिर्फ श्रमदान किया, बल्कि ग्रामीणों को भी स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक किया। युवाओं ने अपने खर्चे से सफाई सामग्री खरीदी, धनराशि एकत्रित की और गांव की गलियों को चमकाने में दिन-रात मेहनत की। उनका यह प्रयास अब ईद के मौके पर गुलजार गलियों के रूप में नजर आया।
“रेड कार्पेट पर ईद की खुशियां, युवाओं की मेहनत का परिणाम”… ईद के दिन गांव की गलियों में रेड कार्पेट बिछाया गया, जो केवल सजावट का प्रतीक नहीं, बल्कि युवाओं की मेहनत, संकल्प और समर्पण का प्रमाण था। आज ग्रामीणों ने साफ-सुथरी गलियों में ईद की नमाज अदा की और एक स्वच्छ समाज का सपना साकार होते देखा।
“युवाओं का जुनून बना प्रेरणा”… युवक मंगल दल के अध्यक्ष इनाम उल हसन, सचिव चौधरी ताहिर और सक्रिय सदस्य मोहसिन, फिरोज, शामी चौहान, खुशनुमियां, सलमान, रिहान, अफरीदी, परवेज चौधरी, सारिक, शोएब हैदर, सनव्वर, डॉ. यामीन सहित तमाम युवाओं ने घर-घर जाकर सफाई के लिए लोगों को प्रेरित किया।
“स्वच्छता से रोशन हुआ ईद का त्योहार”… इस ईद पर निवाड़ा की गलियां सिर्फ साफ नहीं थीं, बल्कि एक नई सोच, नए संकल्प और युवाओं की सामूहिक ताकत का प्रतीक बन गईं। युवाओं ने यह साबित कर दिया कि जब इरादे मजबूत हों, तो हर बदलाव संभव है।
“युवाओं का संकल्प: अब सफाई अभियान रहेगा जारी”… युवाओं ने यह भी संकल्प लिया कि स्वच्छता का यह अभियान ईद तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि आगे भी गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए सतत प्रयास जारी रहेंगे। निवाड़ा के युवाओं का संदेश: स्वच्छता में ही सच्ची ईद की खुशी है!”

Author: Baghpat
